Categories: खेल

IND vs AUS: T-20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटा टीम इंडिया का तूफानी खिलाड़ी, एयरपोर्ट पर हुआ कुछ ऐसा!

IND vs AUS: भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अब टीम इंडिया का अगला मिशन है ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलना. लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी वापस लौट आया है.

Published by Pradeep Kumar

TEAM INDIA: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय फैंस के लिए ये निराशा जरुर रही कि टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम नहीं कर पाई, लेकिन अंतिम वनडे में रोहित और विराट कोहली की धमाकेदार पारियों ने फैंस को राहत जरुर दी. भले ही भारतीय टीम वनडे सीरीज हार गई हो, लेकिन अब टीम इंडिया के पास मौका है इस वनडे सीरीज की हार का बदला लेने का. वनडे सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा. लेकिन इस टी-20 सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम का एक स्टार खिलाड़ी भारत वापस लौट आया है.

वापस इंडिया लौटा टीम का तूफानी खिलाड़ी 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा वापस भारत लौट आए हैं. रोहित शर्मा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के साथ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया दौरे से स्वदेश लौटने पर मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित की एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ मुंबई एयरपोर्ट पर उमड़ पड़ी. इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी ली और ऑटोग्राफ भी दिए.

रोहित का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा कई मायनों में खास रहा. टीम में उनकी जगह पर लगातार सवाल उठ रहे थे. लेकिन वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 3 मैचों में कुल 202 रन बनाए. पर्थ में खेले गए पहले वनडे में तो वह सिर्फ 8 रन ही बना सके. लेकिन इसके बाद रोहित ने अगले दो मैचों में 73 और नाबाद 121 रनों की पारी खेलकर वापसी की. सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने शतक जड़कर टीम को जीत भी दिलाई.

Related Post

ये भी पढ़ें- Probable Retention List: KKR की संभावित रिटेंशन लिस्ट, IPL 2026 सीज़न के लिए कौन बनेगा नाइट?

अब कब दिखेगा हिटमैन का जलवा?

रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए अब सिर्फ वनडे मैच खेलने हैं. ऐसे में फैंस को उन्हें वापस मैदान पर देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. दरअसल, अलगे महीने द. अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आने वाली है. इस दौरान 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा, रोहित शर्मा इस सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2026 Retention List: खिताब के बाद अब विरासत की बारी, आईपीएल के लिए RCB बनाएगी ‘चैंपियन कोर’, यहां देखें पूरी लिस्ट

Pradeep Kumar

Recent Posts

भोजपुरी गाने पर अश्लीलता! देवरिया के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में की हद पार, डांस का Viral Video

Bhojpuri Dance Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई  ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिनपर…

January 20, 2026

Nitin Nabin: नितिन नबीन की ताजपोशी से BJP का क्या है मास्टरप्लान? यहां समझें पूरा समीकरण

BJP President: नवीन ने कल, 19 जनवरी को अध्यक्ष पद के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल…

January 20, 2026