Categories: खेल

IND vs AUS: पहले T-20I में होगी बुमराह की वापसी, जानिए किस-किस की होगी छुट्टी, ऐसी होगी INDIA की प्लेइंग 11!

IND vs Aus T-20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी. बुमराह को वनडे सीरीज में आराम दिया गया था, लेकिन अब टी-20 में खेलते हुए नज़र आएंगे. तो ऐसे में पहले मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11. चलिए जानते हैं.

Published by Pradeep Kumar

IND vs AUS Ist T20 Playing 11: वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलना. इस सीरीज में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती हुई नज़र आएगी. इससे पहले वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल निभा रहे थे. वनडे सीरीज में गिल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. गिल ने 3 मैचों में सिर्फ 43 रन ही बनाए. पर्थ में खेले गए पहले मैच में वो 10 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में 9 रन बनाकर ही कप्तान साहब चलते बने. इसके बाद सिडनी में खेले गए तीसरे मैच में गिल ने जरुर 24 रन बनाए. तो ऐसे में गिल के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में आराम देकर उनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) से ओपनिंग करवा सकता है. क्योंकि गिल का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है.

गिल ने किया निराश

भले ही गिल ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से धमाल मचा दिया था, लेकिन उसके बाद एशिया कप और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका बल्ला बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा है. ऐसे में टीम इंडिया कैनबरा में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में संजू सैमसन के साथ पारी की शुरुआत करवा सकती है. वैसे भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के पसंदीदा विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने पिछले साल सलामी बल्लेबाज के तौर पर तीन शतक बनाए थे. जिनमें से दो दक्षिण अफ्रीका में थे. उन्होंने टॉप ऑर्डर में एक बल्लेबाज के तौर पर सभी को काफी ज़्यादा प्रभावित किया, लेकिन गिल के टीम में शामिल होने के चलते उन्हें एशिया कप में मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जहां उन्होंने अच्छा नहीं तो ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. 

सूर्या को भी दिखाना होगा दम

गिल के अलावा टी20 सीरीज के दौरान एक और खिलाड़ी पर सबकी नज़रें रहने वाली हैं और वो हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव. इस साल सूर्या का बल्ला खामोश ही रहा है. भारत के लिए उन्होंने इस साल 12 मैचों में सिर्फ 100 रन बनाए हैं. मार्च 2021 में अपने टी20I डेब्यू के बाद से उनका सबसे खराब प्रदर्शन है. ऐसे में सूर्या को ऑस्ट्रेलिया में चमकना होगा और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का पसीना छुड़ाना होगा.

Related Post

बुमराह की होगी वापसी

भले ही गिल और सूर्या का बल्ला खामोश हो, लेकिन टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से मचा रहे हैं हल्ला. चाहे अभिषेक शर्मा हो, तिलक वर्मा हो, शिवम दुबे हो या फिर कुलदीप यादव ये सभी भारतीय टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तो वनडे सीरीज़ में आराम दिए जाने के बाद जसप्रीत बुमराह भी टी20 सीरीज में खेलते हुए नज़र आएंगे. अर्शदीप सिंह ऑस्ट्रेलिया में नई गेंद से उनका साथ देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसके अलावा तीसरे पेसर के तौर पर हर्षित राणा प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- India vs Australia: वनडे के बाद अब टी-20 की बारी, भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन किस पर भारी? देखिए आंकड़े

IND vs AUS: पहले  टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

ये भी पढ़ें-India vs Australia: टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी ने बढ़ाई टेंशन, हो सकता है पूरी सीरीज से बाहर

Pradeep Kumar

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025