Categories: खेल

Hong Kong Sixes Tournament: पाकिस्तान की हैरतअंगेज जीत, 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर इस सुपरस्टार ने जिताया मैच

Hong Kong Sixers 2025: इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और कुवैत के बीच खेल गया और पहला ही मैच रोमांच से भरपूर रहा. इस मैच में पाकिस्तान ने कुवैत को रोमांचक मुकाबले में मात दी. पहले ही मुकाबले में 6 गेंदों पर 6 छक्के देखने को मिले.

Published by Pradeep Kumar

Hong Kong Sixes Tournament 2025: हांगकांग सिक्सर्स टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इसके पहले ही मैच ने ये बता दिया है कि आखिर क्यों क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं? इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और कुवैत के बीच खेल गया और पहला ही मैच रोमांच से भरपूर रहा. इस मैच में पाकिस्तान ने कुवैत को रोमांचक मुकाबले में मात दी. कुवैत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई कर दी. कुवैत ने 5 ओवर में 123 रन कूट दिए, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान ने ये मैच जीत लिया. आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को ये जीत नसीब हुई. पाकिस्तान की टीम ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में 124 रन का स्कोर चेज़ कर दिखाया. पाकिस्तानी टीम की जीत के हीरो रहे कप्तान अब्बास अफरीदी रहे, जिन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में नॉटआउट 55 रन कूट दिए. इस खिलाड़ी ने 6 गेंदों में 6 छक्के भी जड़े. अब्बास अफरीदी ने 458 के स्ट्राइक रेट से 8 छक्के तो मारे ही इसके अलावा उन्होंने एक चौका भी लगाया.

6 गेंदों पर जड़ दिए 6 छक्के

पाकिस्तान के कप्तान अब्बास अफरीदी ने यासीन पटेल के एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर पूरा का पूरा मैच पलट दिया. पहली गेंद पर अब्बास अफरीदी ने सामने की तरफ छक्का लगाया. इसके बाद अब्बास अफरीदी ने  लॉन्ग ऑन के एरिया का टार्गेट किया. अफरीदी ने अगले दो छक्के मिड विकेट के तरफ लगाए. पांचवीं गेंद पर अफरीदी ने लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़ा और फिर आखिरी गेंद पर उन्होंने फाइन लेग की तरफ एक बेहतरीन शॉट खेलते हुए, 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ने का कमाल कर दिया.

शाहीद अजीज ने खेली तूफानी पारी

हांगकांग सिक्सर्स टूर्नामेंट 2025  में नियम है कि फिफ्टी लगाने के बाद खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट हो जाता है और इसलिए अब्बास अफरीदी को भी मैदान छोड़ना पड़ा. अब्बास अफरीदी के जाने के बाद पाकिस्तान पर हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन इसके बाद शाहिद अजीज ने हैरतअंगेज हिटिंग करते हुए कुवैत से मैच छीन लिया. कुवैत के खिलाफ पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 29 रनों की दरकार थी और शाहिद अजीज ने 3 छक्के और एक चौका लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी. उन्होंने 5 गेंदों में नॉटआउट 23 रन बनाए. कुवैत की हार की बड़ी वजह रहे कप्तान यासीन पटेल. पटेल ने 2 ओवर में 55 रन लुटा दिए. वहीं अदनान इद्रीस ने आखिरी ओवर में 29 रन देकर मैच हरवा दिया. 

Related Post

ये भी पढ़ें-Deepti Sharma को लगा तगड़ा झटका, भारत को World Champion बनाने के बाद मिली बुरी खबर

अब होगा भारत-पाक महामुकाबला

हांगकांग सिक्सर्स टूर्नामेंट में 7 नवंबर को ही भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है. भारतीय टीम की कप्तानी दिनेश कार्तिक के पास है. कार्तिक के अलावा टीम में रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, भरत चिपली, अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम और प्रियंक पांचाल भी हैं.

ये भी पढ़ें-IPL 2026: दिल्ली छोड़ इस टीम की जर्सी में दिख सकते हैं केएल राहुल, दोनों फ्रैंचाइजी के बीच ट्रेड वार्ता अंतिम चरण में

Pradeep Kumar

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026