Categories: खेल

Slow over rate controversy: भारत है, थोड़ा नरमी बरतिए! क्रिस ब्रॉड का सनसनीखेज खुलासा, क्या मैच रेफरी पर डाला गया था दबाव?

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने खुलासा किया है कि एक बार उन्हें भारतीय टीम के ओवर रेट को लेकर "नरमी बरतने" के लिए कहा गया था. ब्रॉड ने बताया कि इस घटना ने उन्हें क्रिकेट की राजनीति और दबाव को करीब से समझने का मौका दिया.

Published by Shivani Singh

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने दावा किया है कि एक बार उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ओवर रेट में पिछड़ने वाली भारतीय टीम के प्रति “नरमी बरतने” के लिए कहा गया था. ब्रॉड के मुताबिक, उन्होंने उस समय ऐसा किया भी, लेकिन चेतावनी देने के बावजूद भारतीय टीम ने अगले मैच में वही गलती दोहरा दी.

2003 से फरवरी 2024 तक ब्रॉड 123 टेस्ट, 361 वनडे और 138 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में मैच रेफरी रह चुके हैं. वह अपने पद पर बने रहना चाहते थे, लेकिन आईसीसी ने उनका अनुबंध आगे नहीं बढ़ाया.

“भारत है, थोड़ा नरमी बरतिए”

द टेलीग्राफ को दिए एक साक्षात्कार में ब्रॉड ने कहा, “भारत एक मैच के अंत में तीन-चार ओवर पीछे था, इसलिए जुर्माना लगना तय था. तभी मुझे एक फ़ोन आया. कहा गया, ‘थोड़ा नरमी बरतिए, क्योंकि यह भारत है.’ मैंने कहा ठीक है, और हमने थोड़ा समय निकालकर मैच को निर्धारित सीमा के भीतर दिखाया.”

उन्होंने आगे बताया, “लेकिन अगले ही मैच में वही कहानी दोहराई गई. [सौरव गांगुली] ने मेरी किसी बात पर ध्यान नहीं दिया. तब मैंने फ़ोन करके पूछा, ‘अब क्या करना है?’ तो जवाब मिला, ‘इस बार सज़ा दे दीजिए.’ वहीं से समझ आ गया कि इसमें राजनीति शुरू से ही शामिल थी. अब बहुत लोग या तो राजनीति में माहिर हो चुके हैं या अपनी बात छिपाना सीख गए हैं.”

INDIA vs AUSTRALIA: बूम…बूम…बूमराह टी-20 सीरीज में रचेंगे इतिहास, सबको पीछे छोड़ बनेंगे नंबर-1 गेंदबाज़!

“20 साल तक राजनीतिक माहौल में टिके रहना आसान नहीं था”

क्रिस ब्रॉड ने करीब दो दशकों तक इस “राजनीतिक रूप से सक्रिय माहौल” में काम करने को बड़ी चुनौती बताया. उन्होंने कहा, “मैंने इस भूमिका में रहते हुए कई तरह की राजनीतिक और शारीरिक चुनौतियों का सामना किया. पीछे मुड़कर देखता हूँ तो लगता है. 20 साल तक यह काम करना अपने आप में एक लंबी यात्रा थी.”

उन्होंने यह भी कहा कि अब उन्हें राहत है कि “दुनिया के कुछ हिस्सों” की यात्रा नहीं करनी पड़ रही. ब्रॉड बोले, “मैं हमेशा सही और गलत में विश्वास करने वाला व्यक्ति रहा हूँ. लेकिन दुनिया के कुछ हिस्सों में यह अंतर गंगा नदी जैसा है. जहाँ दोनों के बीच बहुत गंदा पानी बहता है. ऐसे माहौल में 20 साल तक टिके रहना अपने आप में बड़ी बात है.”

2009 लाहौर हमला

क्रिस ब्रॉड 2009 में श्रीलंकाई टीम की बस पर हुए आतंकी हमले का भी हिस्सा रहे थे. उस घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा, “आज भी अगर कोई तेज़ धमाका सुनाई देता है, तो मैं चौंक जाता हूँ. उस घटना के बाद मैंने सुरक्षा को लेकर और भी ज़्यादा सख्ती बरती. निस्संदेह उस हमले ने मेरे काम को लेकर मेरी सोच हमेशा के लिए बदल दी.”

PAK vs SA T-20I Series: कब, कहां और कैसे बिल्कुल फ्री में देखें पाकिस्तान-द.अफ्रीका सीरीज की Live Streaming? जानिए पूरी डिटेल

Shivani Singh
Published by Shivani Singh

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026