Categories: खेल

कैरेबियाई गेंदबाजों के आगे घुटनों पर आये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, सस्ते में सिमटी कंगारू टीम, जानें कैसा रहा पहले दिन का खेल?

AUS vs WI 2nd Test: सेंट जॉर्ज, ग्रेनेडा में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कंगारू टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया है।  इस टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 286 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Published by

AUS vs WI 2nd Test: सेंट जॉर्ज, ग्रेनेडा में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कंगारू टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया है।  इस टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 286 रनों पर ऑलआउट हो गई। बारिश के कारण दिन में सिर्फ 66.5 ओवर ही फेंके जा सके, लेकिन इतने कम समय में भी वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत से ही हालत खराब रही। ओपनर सैम कॉन्स्टास ने 25 रन बनाए, जबकि दूसरे ओपनर उस्मान ख्वाजा 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कैमरून ग्रीन ने 26 रन बनाए और उसके बाद ट्रैविस हेड ने भी 29 रनों की पारी खेली, लेकिन ये सभी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए और पवेलियन लौट गए।

सबसे बड़ा झटका तब लगा जब चोट से वापसी कर रहे सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ महज 3 रन बनाकर आउट हो गए और वह एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए।

केरी और वेबस्टर ने संभाली पारी

जब टीम का स्कोर 5 विकेट पर 110 रन था, तब मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथ से फिसलता हुआ लग रहा था। ऐसे में ब्यू वेबस्टर ने 60 रन और एलेक्स कैरी ने 63 रन बनाकर छठे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

इन दोनों की साझेदारी के बाद पैट कमिंस ने टीम के लिए 17 रन जोड़े, नाथन लियोन ने 11 और जोश हेजलवुड ने 10 रन बनाए। मिशेल स्टार्क भी सिर्फ 6 रन ही बना सके और स्टीव स्मिथ के बाद वह दूसरे बल्लेबाज रहे जो दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

Related Post

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

इस मैच में एक बार फिर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। सबसे घातक गेंदबाजी अल्जारी जोसेफ ने की। उन्होंने 15.5 ओवर में 61 रन देकर 4 विकेट लिए। जेडन सील्स ने 2 विकेट लिए। शमर जोसेफ, एंडरसन फिलिप और जस्टिन ग्रीव्स ने एक-एक विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। पहले टेस्ट में जिस तरह शमर जोसेफ और जेडन सील्स ने विकेट लिए थे, उसी तरह इस बार अल्जारी जोसेफ ने विकेट की जिम्मेदारी संभाली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

टेस्ट क्रिकेट इतिहास की टॉप-5 पारियां, जब बल्लेबाजों ने खड़ा कर दिया रनों का अंबार, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं

उस्मान ख्वाजा बने 6 हजारी

भले ही उस्मान ख्वाजा इस मैच में सिर्फ 16 रन ही बना पाए, लेकिन उन्होंने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे ऑस्ट्रेलिया के 16वें खिलाड़ी बन गए हैं। 38 वर्षीय ख्वाजा ने 83 टेस्ट मैचों की 149 पारियों में यह आंकड़ा हासिल किया है। उनके नाम 16 टेस्ट शतक भी हैं। यह उपलब्धि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की खास सूची में शामिल करती है।

Shubman Gill ने एजबेस्टन टेस्ट में खेली ऐसी पारी, टूट गए सालों पुराने रिकॉर्ड, दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए भारतीय युवा कप्तान

Published by

Recent Posts

Gold Price Today: सोने के रेट में जबरदस्त गिरावट, मौका हाथ से न जाने दें!

Gold Price Today: आज 19 दिसंबर 2025 को सोना फिर सस्ता हुआ है आपके शहर…

December 19, 2025

Kerala Lottery Today: लॉटरी से करोड़पति बनने का मौका! ये फैसले बदल सकते हैं आपकी तकदीर

यह लॉटरी आकर्षक नकद पुरस्कार देती है, जिसमें पहला पुरस्कार 1 करोड़ रुपये, दूसरा पुरस्कार…

December 19, 2025

Winter Solstice 2025: 21 दिसंबर को पड़ेगी साल की सबसे लंबी रात, जानें कितने घंटे रहेगा अंधेरा

Winter Solstice 2025: 21 दिसंबर का दिन बहुत विशेष होने वाला है. इस दिन लंबे…

December 19, 2025

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज से जानें जीवन में लगाव को कैसे छोड़ा जाए?

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

December 19, 2025

कौन थे Osman Hadi? जिनकी बांग्लादेश में रची गई मौत की साजिश; सिंगापुर के अस्पताल में तोड़ा दम

Bangladesh News: 2024 के छात्र आंदोलन के एक बांग्लादेशी नेता, उस्मान हादी की गुरुवार को…

December 19, 2025