Shubman Gill:टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम में शानदार दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है।टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 387 गेंदों पर 30 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 269 रन बनाए। हालांकि वे तिहरा शतक लगाने से चूक गए, लेकिन उन्होंने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।वह दोहरा शतक लगाने वाले छठे भारतीय कप्तान हैं। उनकी शानदार पारी की मदद से भारत ने इंग्लैंड में चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले उन्होंने लीड्स टेस्ट मैच में भी शानदार शतक लगाया था।
कितना है शुभमन गिला का नेटवर्थ ?
इंग्लैंड में रनों की बरसात करने वाले शुभमन गिल कमाई के मामले में भी काफी आगे हैं। 25 साल के इस खिलाड़ी ने कम समय में ही अच्छी कमाई कर ली है। गिल की मौजूदा नेटवर्थ करीब 34 करोड़ रुपये है। क्रिकेट के अलावा गिल ने यह कमाई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कॉन्ट्रैक्ट और विज्ञापनों से की है।
आईपीएल से करते हैं खूब कमाई
इसके अलावा शुभमन गिल को आईपीएल से हर सीजन के 16.5 करोड़ रुपये मिलते हैं। इतना ही नहीं वह कई ब्रांड के विज्ञापनों में भी नजर आते हैं। जिससे उनकी कमाई लगातार बढ़ रही है। गिल विज्ञापनों से सालाना 2 से 3 करोड़ रुपये कमाते हैं।
फिरोजपुर में आलीशान घर
शुभमन गिल के पास पंजाब के फिरोजपुर में आलीशान घर है, जिसकी कीमत करीब 3.2 करोड़ रुपये है। गिल के पास कई आलीशान गाड़ियां हैं। इनमें रेंज रोवर वेलार, मर्सिडीज बेंज E350 और महिंद्रा थार शामिल हैं। महिंद्रा थार उन्हें आनंद महिंद्रा ने दी थी।