Categories: खेल

ICC T20I Rankings: अभिषेक-चक्रवर्ती का टी20I रैंकिंग पर जलवा कायम, पाक खिलाड़ियों की भी बड़ी छलांग

Abhishek Sharma T20I: ICC की नई टी20I रैंकिंग में अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने क्रमानुसार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में अपना नंबर-1 स्थान बरकरार रखा है. वहीं, पाकिस्तान के बाबर आजम और सैम अयूब जैसे खिलाड़ियों ने रैंकिंग में शानदार उछाल दर्ज की है.

Published by Sharim Ansari

International Cricket Rankings: अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने ICC T20I Ranking में अपना दबदबा कायम रखा है और क्रमानुसार बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर जगह बनाए हुए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नवीनतम अपडेट से कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए भी अच्छी खबर आई है, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका पर घरेलू सीरीज में 2-1 से जीत के बाद उल्लेखनीय प्रगति की है.

अभिषेक-वरुण शीर्ष पर

अभिषेक 925 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के नंबर 1 टी20I बल्लेबाज़ बने हुए हैं, जो इंग्लैंड के फिल साल्ट और हमवतन भारतीय तिलक वर्मा से आगे हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टॉप 10 में एकमात्र अन्य भारतीय हैं, जो 8वें स्थान पर हैं. गेंदबाज़ों में, चक्रवर्ती ने अपना नंबर 1 स्थान बरकरार रखा है, उनके बाद वेस्टइंडीज़ के स्पिनर अकील हुसैन (Akeal Hosein) और अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) का स्थान है. इस हफ्ते टॉप 3 में कोई बदलाव नहीं हुआ.

हालांकि, उनके नीचे भी बदलाव हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा (Adam Zampa) चौथे से सातवें स्थान पर खिसक गए, जिससे श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga), इंग्लैंड के आदिल राशिद (Adil Rashid) और नुवान तुषारा (Nuwan Thushara) एक-एक स्थान ऊपर पहुंच गए. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) भी भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद दो पायदान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर आ गए हैं.

ऑलराउंडर कैटेगरी का हाल

चक्रवर्ती गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में एकमात्र भारतीय बने हुए हैं, जबकि हार्दिक पांड्या चौथे स्थान पर रहते हुए टॉप 10 में एकमात्र भारतीय ऑलराउंडर बने हुए हैं. पाकिस्तान के सैम अयूब (Saim Ayub) इस केटेगरी में टॉप पर हैं, उनके बाद जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (Sikandar Raza) और वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज (Roston Chase) का स्थान है.

पाकिस्तान की हालिया सफलता रैंकिंग में भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है. बाबर आजम (Babar Azam) नौ पायदान ऊपर चढ़कर 30वें स्थान पर आ गए हैं, सैम अयूब 10 पायदान ऊपर चढ़कर 39वें स्थान पर आ गए हैं, और सलमान आगा (Salman Agha) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के बाद 54वें स्थान पर आ गए हैं.

पाकिस्तान ने अब 2025 में अपनी 5 में से 4 बाइलेटरल टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीत ली हैं, जिससे अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले उसकी स्थिति मजबूत हो गई है. अन्य स्थानों पर, वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (Shai Hope) 12वें स्थान पर पहुंच गए, बांग्लादेश के तनजीद हसन (Tanzid Hasan) 20 स्थान ऊपर चढ़कर 17वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) और इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) भी क्रमानुसार 15वें और 20वें स्थान पर पहुंच गए, जिससे टी20I रैंकिंग में यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण रहा.

Sharim Ansari
Published by Sharim Ansari

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 21 जनवरी 2026, बुधवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 21 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 21, 2026

कौन हैं हांडे एर्सेल? जिन्होंने शाहरुख खान को बताया ‘अंकल’; सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी

Hande Ercel on Shah Rukh Khan: सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत क्लिप को उठाया, जिसमें…

January 20, 2026