Tulsi Vivah Ke Upay: तुलसी विवाह हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु और माता तुलसी (वृंदा) का विवाह कराया जाता है. साल 2025 में ये 02 नवंबर को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी विवाह कराने से घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है. इस दिन कई तरह के उपाय भी किए जाते हैं. अगर आप परेशान हैं कि आपकी शादी क्यों नहीं हो रही है इसके लिए आप तुलसी विवाह पर कुछ खास उपायों को कर सकते हैं.
तुलसी विवाह के दिन वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए करें ये उपाय
तुलसी माता और भगवान शालिग्राम का गठबंधन
तुलसी विवाह के दिन आप तुलसी माता और शालिग्राम जी को एक धागे में बांधे. इससे घर में सुख-समृद्धि और वैवाहिक जीवन में खुशहाली बढ़ती है.
तुलसी माता और शालिग्राम को हल्दी अर्पित करें
हल्दी को शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसलिए तुलसी विवाह के दिन तुलसी माता और भगवान शालिग्राम को हल्दी अर्पित करने से शादी न होने की समस्या से आपको छुटकारा मिल सकता है.
Devuthani Ekadashi Aarti: देवउठनी एकादशी पर करें भगवान विष्णु की ये आरती, आपकी हर मनोकामना होगी पूर्ण
तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाएं
तुलसी के पौधे के नीचे शुद्ध देशी घी का दीपक जलाना अत्यंत शुभ होता है. ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. इस दिन तुलसी चालीसा का पाठ करना भी शुभ माना जाता है.

