Categories: धर्म

तुलसी का पौधा सूखना होता है बहुत बड़ा अपशगुन, है संकटकी बड़ी चेतावनी! यहां जानें बचने का तरीका

तुलसी को मां लक्ष्मी का प्रतिक माना जाता है. इसलिए लोग घरों में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है. लेकिन घर के आगन में तुलसी सुख जाए तो यह बहुत बड़ा अपशगुन माना जाता है और यह एक तरह के संकट की चेतावनी भी होती हैं. चलिए जानते हैं इसके लिए क्या उपाय करने चाहिए

Published by chhaya sharma

तुलसी को मां लक्ष्मी का प्रतिक माना जाता है और इसलिए तुलसी का पौधा भगवान विष्णु जी को बेहद प्रिय होता है. यही वजह है कि हर पूजा पाठ और शुभ कार्य में तुलसी के पत्तो का इस्तेमाल किया जाता है. लोग घर के आंगन में तुलसी लगाते हैं, रोज सुबह-शाम तुलसी के पास घी की दीपक जलाते है और पूजा करते है. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी जी का वास होता हैं, धन संपत्ति में बढ़ोतरी होती है, जीवन में तरक्की के अवसर मिलते है और घर परिवार में सुख समृद्धि आती है. लेकिन क्या आप जानते है कि अगर घर में लगी तुलसी सुख जाएया फिर मुरझा जाएं, तो यह बहुत बड़ा अपशगुन माना जाता है और यह एक तरह के संकट की चेतावनी भी होती हैं. चलिए जानते हैं इसके लिए क्या उपाय करने चाहिए

तुलसी का सुखना कैसी अनहोनी और चेतावनी का संकेत है

 कई लोग ऐसी गलती करते है कि तुलसी का पौधा अगर सूख जाता है, तो उसे वहीं छोड़ देते हैं. धार्मिक मान्यताओं और वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तुलसी के पौधा का सुखना बेहद बड़ा अशुभ माना जाता है. ऐसा होने से घर की सकारात्मक ऊर्जा कम होती है, आर्थिक स्थिति कमजोर होती है, परिवार वालों को मानसिक परेशानियां होने लगती है. ऐसे में अगर किसी कारण से तुलसी सुख जाएं तो क्या करें, आइए जानते हैं

घर की तुलसी सूखने पर क्या होता है

घर में सूखा तुलसी का पौधा रखने से, देवी तुलसी और लक्ष्मी जी का अपमान होता है. ऐसे में धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, जब तुलसी सूख जाए, तो उसे सम्मानपूर्वक मिट्टी में दबा देना चाहिए और उसकी जगह नई तुलसी लगानी चाहिए. ऐसा करने सेफिर से  घर में  सकारात्मकता लौटती है और मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है.

घर की तुलसी सूख जाएं, तो क्या करें?

घर में तुलसी का पौधा सूख जाए, तो इसे फेंकने की गलती भूलकर भी ना करें और ना ही उसे ऐसे ही छोड़े.  तुलसी को हमेशा सम्मान से विदा देना चाहिए  

1. सूखे तुलसी के पौधे पर गंगाजल काछिड़वाव करें.

Related Post

2. किसी पवित्र स्थान पर मिट्टी में दबा दें.

3. जिस जगह सुखा तुलसी का पौधा दबाया है, उस जगह दीपक जलाएं और “ॐ तुलस्यै नमः” मंत्र का जाप करें.

4. उसी स्थान पर नया तुलसी का पौधा लगाएं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

chhaya sharma

Recent Posts

भोजपुरी गाने पर अश्लीलता! देवरिया के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में की हद पार, डांस का Viral Video

Bhojpuri Dance Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई  ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिनपर…

January 20, 2026

Nitin Nabin: नितिन नबीन की ताजपोशी से BJP का क्या है मास्टरप्लान? यहां समझें पूरा समीकरण

BJP President: नवीन ने कल, 19 जनवरी को अध्यक्ष पद के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल…

January 20, 2026