Categories: धर्म

Sharad Purnima 2025 Vrat Katha: शरद पूर्णिमा के दिन जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, आपकी हर मनोकामना होगी पूर्ण

Sharad Purnima Vrat Katha: साल 2025 में 6 अक्टूबर के दिन शरद पूर्णिमा मनाई जा रही है, जो हिंदू धर्म में खास महत्व रखता है. इस दिन कुछ लोग व्रत भी रखते हैं और मां लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है. तो आइए जानते हैं कि अपने व्रत को और फलदायक बनाने के लिए आपको किस कथा का पाठ करना चाहिए.

Published by Shivi Bajpai

Sharad Purnima Katha: शरद पूर्णिमा को कई जगह कोजागिरी पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने और व्रत रखने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस साल 6 अक्तूबर, सोमवार को शरद पूर्णिमा मनाई जा रही है. इस दिन दीपावली की तरह ही मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन माता लक्ष्मी क्षीर सागर से प्रकट हुई थीं और वे इस दिन धरती पर भ्रमण करती हैं. शरद पूर्णिमा के दिन व्रत का पाठ करना बहुत ही शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं शरद पूर्णिमा की कथा के बारे में.

शरद पूर्णिमा की व्रत कथा

शरद पूर्णिमा की कथा को ‘लड्डू वाली कथा’ भी कहते हैं, जो कि साहूकार की दो बेटियों की कहानी है. धार्मिक मान्यता के अनुसार शरद पूर्णिमा का व्रत रखने से आपके ऊपर लक्ष्मी नारायण की कृपा होती है. तो आइए जानते हैं कि इस कथा के बारे में विस्तार से.

शरद पूर्णिमा कथा लड्डू वाली

शरद पूर्णिमा पर एक प्रसिद्ध कथा पढ़ी जाती है. कथा ये है कि एक साहूकार की दो बेटियां थीं और दोनों ही पूर्णिमा का व्रत करती थीं. लेकिन बड़ी बेटी अपना व्रत पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से करती थी. जबकि छोटी बेटी शाम को ही भोजन करके व्रत खोल लेती थी. 

बड़ी बेटी को पूर्णिमा के व्रत के पुण्य प्रताप से पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. वहीं छोटी बेटी को संतान ही नहीं हुई, लेकिन वह दीर्घायु नहीं होती थी. उसकी संतान जन्म लेते ही मर जाती थी. एक बार जब छोटी बेटी अपने मृत पुत्र के शोक में बैठी थी, तब बड़ी बहन वहां आई. बड़ी बहन ने जैसे ही छोटी के मृत बेटे के वस्त्र को छुआ तो मृत पुत्र जीवित हो उठा और रोने लगा. 

Related Post

Karwa Chauth 2025: क्या गर्भवती महिलाएं करवा चौथ पर फलाहार खा सकती हैं? जानें यहां

दुखी होकर उसने एक संत से इसका कारण पूछा. संत ने बताया कि उसके व्रत अधूरे रहने की वजह से उसकी संतान मर जाती थी. तब छोटी बहन ने समझाया कि बड़ी बहन के साथ ये सब पूर्णिमा व्रत के कारण हुआ है. तब उसने पूरे विधि-विधान के साथ व्रत किया और फिर उसके फलस्वरूप उसे संतान की प्राप्ति हुई.

इस प्रकार, इस पूर्णिमा व्रत के महत्व और फल का काफी महत्व है. इस व्रत को करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. शरद पूर्णिमा की रात को चंद्रमा की चांदनी में खीर बनाई जाती है, जिसे चंद्रमा की रोशनी में रात भर रखा जाता है और अगले दिन ग्रहण किया जाता है. ऐसा करने से रोगियों को रोगों से मुक्ति मिलती है और आपका शरीर स्वस्थ्य रहता है. 

इस व्रत के बाद पूजा में कई तरह के लड्डुओं का भोग भी लगाया जाता है- एक लड्डू बाल गोपाल को, एक गर्भवती महिला को, एक सखी को, एक पति को, एक तुलसी मैया को और एक व्रत करने वाली महिलाएं खुद लेती हैं.

अक्टूबर माह में पड़ने वाले प्रमुख त्योहार करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा की सही तारीख जानें यहां.

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इनखबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Shivi Bajpai

Recent Posts

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का Video वायरल, ताज आमेर में लेंगे सात फेरे; जानें कौन हैं उनकी दुल्हन

Indresh Upadhyay Marriage: मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर…

December 5, 2025

Breast Implant: स्तन फटने से लेकर इन्फेक्शन तक का डर! यूं ही नहीं Sherlyn Chopra ने हटवाया ब्रेस्ट इम्प्लांट, कितना है खतरनाक?

Breast Implant Side Effects: ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन एक सर्जरी है जिससे ब्रेस्ट का साइज़ बढ़ाया जाता…

December 5, 2025