Shaniwar Ke Upay: आज18 जुलाई 2025 शनिवार का दिन है, शनिवार का दिन भगवान शनि देव का माना जाता है और कहा जाता है कि शनि देव की कृपा जिस पर होती है उसका जीवन सुखमय हो जाता है और सभी प्रकार के संकट भी खत्म हो जाते है। ऐसे में शनि देव की कृपा पाने के लिए कब और क्या खास उपाये करने चाहिए आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
आज शनिवार के दिन रात होने से पहले करें ये खास उपाये
दरअसल, शनिवार के दिन शनि देव को प्रसन्न करने और शनि के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए कई उपाय किए जाते है, जिसके बारे में आज आपको यहां बताया जा रहा है, इस खास उपायों को करने से नौकरी करने वाले लोगों को तरक्की मिलेगी, व्यापार में नए प्रोजेक्ट हाथ आ सकते हैं, धन से संबंधित परेशानी और आर्थित दिक्कते कम होंगी,स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, रोग मुक्त रहेंगे, यात्रा के दौरान होने वाली अनहोनी की संभावना टल जायेगी, साथ ही परिवारिक रिश्तो में भी सुधार आयेगा।
शनिवार को करना चाहिए दान
शनिवार के दिन कुछ चीजों का दान करने का बेहद महत्व है, माना जाता है कि ऐसा करने से शनि देव बेहद खुश होते है। ऐसे में आप भी शनिवार के दिन शनि देव को खुश करना चाहते है, तो आपको काला तिल, सरसो का तेल, काला छाता, लोहा, काले कपड़े, उड़द की दाल, और पुराने जूते-चप्पल दान करना चाहिए, इस शनिवार उपाये को करने से घर के कलह दूर होते और शनिदेव की कृपा भी आप पर रहती है।
शनिवार को करें पीपल के पेड़ की पूजा
शनिवार के दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। पीपल के पेड़ की पूजा के लिए आप पीपल के पेड की जड़ में पानी दालना चाहिए और पीपल के पेड के पास तेल का दिपक भी जलाना चाहिए। ये शनिवार उपाये (Shaniwar Upay) हर शनिवार के दिन करने से शनि दोष शांत होता है, पितृ दोष से मुक्ति मिल सकती है और देवी-देवताओं की कृपा भी होता है।
शनिवार के दिन जलाए लोहे का दीपक
कहा जाता है कि शनिदेव का वास लोहे में होता है, इसलिए लोहे के दीपक में सरसो का तेल डालकर दिया जलाना चाहिए, हर शनिवार से उपाये करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता ऊर्जा का संचार होता है, साथ ही भगवान शनि देव प्रसन्न होते हैं।
शनिवार के दिन दीपक में डाले ये लौंग
मान्यताओं के अनुसार अगर आप शनिवार के दिन शनि देव के सामने दीपक जलाते है, तो उसमें लौंग डाल लें, ऐसा करने से शनि देव के दिन खुश होते और उनकी कृपा भी आप पर बनी रहती है। इस शनिवार उपाये (Shaniwar Upay) को आप हर शनिवार कर सकते हैं।
शनिवार को करें शनि देव के यंत्र की पूजा
शनिवार के दिन शनि यंत्र की पूजा करने से शनि के नकारात्मक प्रभावों से मुक्ती मिलती है और आपके जीवन के संकट दूर होते हैं। इसके अलावा इस शनिवार उपाये से दुशमन से भी छुटकारा मिलता है।
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

