Shani Dev 2026: जल्द ही साल 2026 में शुरुआत होने वाली है. साल 2026 में शनि की गति में कब-कब परिवर्तन होने वाला है. शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. न्याय प्रिय देवता शनि देव लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं.
शनि तीन साल में एक बार अपना राशि परिवर्तन करते हैं. शनि ने साल 2025 में अपना राशि परिवर्तन किया था. शनि 29 मार्च, 2025 को कुंभ राशि से मीन राशि में परिवर्तन कर चुके है. साल 2025 में 13 जुलाई को शनि मीन राशि में वक्री हो गए 138 दिन वक्री होने के बाद शनि 28 नवंबर को मीन राशि में मार्गी हुए है.
साल 2026 में शनि की चाल में परिवर्तन
पंचांग के अनुसार शनि मीन राशि में 27 जुलाई तक मार्गी रहेंगे. इसके बाद शनि 27 जुलाई, 2026 को मीन राशि में वक्री हो जाएंगे. इसके बाद 138 दिन तक वक्री रहने के बाद शनि, 11 दिसंबर, 2026 को मीन राशि में मार्गी होंगे.
शनि वक्री 2026
जुलाई 27, 2026, सोमवार को रात 01 बजकर 25 मिनट
शनि मार्गी 2026
दिसंबर 11, 2026 शुक्रवार को सुबह 5 बजे होगा.
कुल वक्री दिन = 138 दिन रहेगी.
शनि के वक्री होने का अर्थ है शनि की उल्टी चाल. शनि के मार्गी होने का अर्थ है जब शनि उलटी दिशा से सीधी दिशा में चलना प्रारम्भ करता है.
उलटी गति में चलने से पहले शनि कुछ समय के लिये रुक जाता है. रुकने के बाद शनि जिस समय उलटी दिशा में गति प्रारम्भ करता है.
साल 2026 में शनि के मीन राशि में वक्री होने से कई राशियों को सावधान रहने की सलाह दी जाती है. इन राशियों को शनि की टेढ़ी दृष्टि से सावधान रहने की जरूरत है.
साल 2026 में शनि की ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती
मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण रहेगा.
कुंभ राशि वालों पर शनि रकी साढ़ेसाती का आखिरी चरण रहेगा.
मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण रहेगा.
सिंह राशि वालों पर शनि की ढैय्या रहेगी.
धनु राशि वालों पर शनि की ढैय्या रहेगी.
Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

