Numerology: अंक ज्योतिष में मूलांक को विशेष महत्व दिया गया है। अंक ज्योतिष के अनुसार कुछ लड़कियों में वो शक्ति होती है कि वो जो बोलती हैं वह सच हो जाती है। लेकिन केवल जब वह कुछ दिल से कह रही हैं। अगर ये किसी को बद्दुआ दें तो वो भी लग जाती है। जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर मूलांक का पता लगाया जाता है। ऐसे में कुछ मूलांक हैं, जिनपर मां सरस्वती की विशेष कृपा होती है।
दिल से कही बात होती है फलीभूत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर लड़कियों का जन्म किसी भी महीने की 3, 5, 9, 11, 12, 23, 27, 30 तारीखों पर होता है, तो उनपर मां सरस्वती की विशेष कृपा होती है। इनके द्वारा बोली गई ज्यादातर बातें सच साबित हो जाती हैं। मान्यता के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त यानी सुबह 3:10 से 3:40 के बीच हर किसी के जुबान पर मां सरस्वती का वास होता है। लेकिन इन तारीखों पर जन्म लेने वाली लड़कियों की जुबान पर मां सरस्वती का वास होता है। ऐसे में यह जो बोलती हैं, उनकी अधिकतर बातें सच हो जाती हैँ।
सच हो जाती हैं बद्दुआ
इन मूलांक वालों को कभी भी दुखी नहीं करना चाहिए। ये लड़कियां अगर कोई श्राप या बद्दुआ दे दें तो वह भी लग जाती है। ऐसे में इन मूलांक वालों के साथ हमेशा अच्छा रिश्ता रखना चाहिए। इसलिए इन्हें किसी को कुछ भी बुरा बोलने से पहले सोच -समझकर बोलना चाहिए।
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

