Categories: धर्म

Margashirsha Ekadashi 2025 Date: मार्गशीर्ष माह में कब-कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत, जानें सही डेट

Margashirsha Ekadasi 2025: एक साल में 12 एकादशी होती हैं. यानी कि हर महीने एक एकादशी होती है. एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने का खास महत्व होता है. इस बार 6 नवंबर 2025 से इस माह की शुरुआत हो चुकी है. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि मार्गशीर्ष माह में कौन-कौन सी एकादशी का व्रत रखा जाएगा?

Published by Shivi Bajpai

Margashirsha Month 2025: सनातन धर्म में जगत के पालन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए एकादशी तिथि शुभ मानी जाती है. इस दिन विधिपूर्वक व्रत किया जाता है और दान भी किया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को करने के लिए साधक को सभी पापों से छुटकारा मिलता है. 

वैदिक पंचांग के अनुसार, 06 नवंबर से मार्गशीर्ष माह (Margashirsha Month 2025) की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने के कृष्ण पक्ष में उत्पन्ना एकादशी ( Utpanna Ekadashi 2025)और शुक्ल पक्ष में मोक्षदा एकादशी (Mokshda Ekadashi 2025) का व्रत रखा जाता है. तो आइए जानते हैं उत्पन्ना एकादशी ( Utpanna Ekadashi 2025) और उत्पन्ना एकादशी ( Utpanna Ekadashi 2025) की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में.

उत्पन्ना एकादशी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त ( Utpanna Ekadashi 2025 Date and Shubh Muhurat)

वैदिक पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 15 नवंबर को देर रात 12 बजकर 49 मिनट पर होगी और समापन 16 नवंबर को देर रात 02 बजकर 37 मिनट पर होगा. ऐसे में 15 नवंबर को उत्पन्ना एकादशी का व्रत किया जाएगा. 

उत्पन्ना एकादशी 2025 व्रत पारण टाइम (Utpanna Ekadashi 2025 Vrat Paran Time)

उत्पन्ना एकादशी व्रत का पारण 16 नवंबर को किया जाएगा. इस दिन व्रत का पारण करने का समय दोपहर 12 बजकर 55 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 08 मिनट तक है.

मोक्षदा एकादशी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Mokshada Ekadashi 2025 Date and Shubh Muhurat)

वैदिक पंचांग अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी 30 नवंबर को रात 09 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 01 दिसंबर को रात 07 बजकर 01 मिनट पर होगा. इसलिए मोक्षदा एकादशी का व्रत 01 दिसंबर को किया जाएगा.

Rohini Vrat Katha: पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए रखा जाता है रोहिणी व्रत? जानें इससे जुड़ी कथा

मोक्षदा एकादशी 2025 व्रत पारण टाइम (Mokshada Ekadashi 2025 Vrat Paran Time)

मोक्षदा एकादशी व्रत का पारण करे का समय 02 दिसंबर को सुबह 06 बजकर 51 मिनट से 09 बजकर 04 मिनट तक है. व्रत का पारण करने के बाद गरीब लोगों में अन्न-धन समेत आदि चीजों का दान करना चाहिए. दान करने से व्रत का फल मिलता है. 

खौलते हुए तेल में डालेगा यमराज! Gen Z हो जाएं सर्तक प्यार में दिया धोखा तो भुगतनी पड़ेगी ये सजा

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Shivi Bajpai

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026