Categories: धर्म

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन कर दी अगर ये 8 गलतियां, तो खंडित हो जायेगा पूरे दिन का व्रत

Don't Do These 8 Mistake On Karwa Chauth Puja 2025: महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बेहद खास होता है, इस दिन महिलाएं पूरे श्रद्धा से निर्जला व्रत करती हैं और चौथ माता से पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. करवा चौथ के दिन कुछ चीजों को करना बेहद अशुभ माना जाता है. चलिए जानते हैं यहां क्या हैं वो…

Published by chhaya sharma

Not To Do These Mistake On Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है, इस दिन महिलाए अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है और अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद चौथ माता से मांगती हैं. करवा चौथ व्रत हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन किया जाता है, साल 2025 चतुर्थी तिथि 09 अक्टूबर को देर रात 10 बजकर 54 मिनट पर शुरू हो रही है और 10 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 38 मिनट पर समाप्त हो रही हैं. उदय तिथि के अनुसार करवा चौथ का त्योहार 10 अक्टूबर 2025 के दिन मनाया जाएगा.

करवा चौथ की पूजा में न करें ये 8 गलतियां, टूट जायेगा पूरे दिन का व्रत

शास्त्रों में करवा चौथ का व्रत करने के लिए कुछ खास नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से व्रत का पूरा फल सुहागिन महिलाओं को मिलता हैं और उनकी मनोकामना पूरी होती है. करवा चौथ के दिन कुछ चीजों को करना बेहद अशुभ माना जाता है. चलिए जानते हैं क्या हैं वो जिन्हें करवा चौथ के दिन गलती से भी महिलाओं को नहीं करना चाहिए..

1. जल व फल का सेवन- करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं, ऐसे में सूर्योदय से लेकर चंद्रमा को अर्घ्य देने तक और पूजा पूरी होने तक महिलाओं को पानी या किसी भी फल का सेवन नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से आपका व्रत खंडित हो सकता जाएगा.

2. न करें दान –  करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं को सफेद रंग की किसी भी वस्तुओं जैसे सफेद रंग के वस्त्र, दूध, दही, चीनी चावल व मिठाई आदि का दान गलती से भी नहीं करना चाहिए, ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है 

3. झगड़ा करना –  करवा चौथ के दिन महिलाओं को पति या घरवालों वालों से किसी भी तरह का झगड़ या फिर गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से आपक व्रत उसी समय खंडित हो जायेगा.

4. चंद्रोदय से पहले व्रत पारण-  करवा चौथ के व्रत का पारण चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही किया जाता हैं, ध्यान रहे कि आप इससे पहले भोजन न खाए और पानी न पिंए. आप  चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथ से ही पानी पिंए तभी व्रत पूरा माना जाता है. 

5. कपड़ों का रंग- करवा चौथ के दिन पति और पत्नी को गलती से भी  काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए, ऐसा करना बेहद अशुभ होता है और इससे रिश्तों में दुरियां आना शुरू हो जाती हैं. ऐसे में आप लाल और पिलें रंग के कपड़ें पहन सकते हैं, ये रंग पूजा के लिए शुभ माने जाते हैं.

6. श्रृंगार का सामान – करवा चौथ के दिन महिलाओं को 16 श्रृंगार करना चाहिए, क्योंकि यह दिन खास सुहागिनों के लिए होता हैं, लेकिन ध्यान रहें कि इस दिन आपको सुहाग या श्रृंगार से जुड़ा कोई भी सामान भूलकर भी किसी को इस्तेमाल करने के लिए नहीं देना चाहिए.

7. दिन में सोना –  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार व्रत के दौरान सोना नहीं चाहिए, ऐसा करने से व्रत खंडित हो जाता हैं. इसलिए करवा चौथ व्रत के दौरान महिलाएं दिन के समय में सोने से बचें.

8. नुकीली चीजों का उपयोग- करवा चौथ की पूजा के दौरान किसी भी तरह की नुकीली चीजं जैसे सुई, कैंची, चाकू का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन सिलाई या कढ़ाई के काम को करने से भी मना किया जाता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता

chhaya sharma

Recent Posts

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026