Categories: धर्म

Kaal Bhairav Jayanti 2025: जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि-विधान और काल भैरव उपासना से जुड़ी खास मान्यताएं

Kaal Bhairav Jayanti 2025: काल भैरव जयंती भगवान शिव के भैरव स्वरूप की पूजा के लिए समर्पित एक पवित्र दिन है. इस दिन, भक्त नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षा और जीवन में सुख, समृद्धि और साहस की प्राप्ति के लिए उपवास, प्रार्थना और मंत्रों का जाप करते हैं.

Kaal Bhairav Jayanti 2025: इस वर्ष, काल भैरव जयंती बुधवार, 12 नवंबर 2025 को मनाई जाएगी. इस दिन, भक्त भगवान शिव के उग्र स्वरूप, भगवान काल भैरव की विधिवत पूजा करते हैं. ऐसा माना जाता है कि यह अनुष्ठान बुरी शक्तियों और भय से मुक्ति दिलाता है. भगवान शिव के अवतार माने जाने वाले काल भैरव की जयंती मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है.

काल भैरव जयंती तिथि

  • इस वर्ष, 2025 में, यह तिथि बुधवार, 12 नवंबर 2025 को पड़ेगी.
  • अष्टमी तिथि प्रारंभ – 11 नवंबर 2025, रात्रि 11:08 बजे
  • अष्टमी तिथि समाप्त – 12 नवंबर 2025, रात्रि 10:58 बजे

काल भैरव जयंती क्यों मनाई जाती है?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, काल भैरव जी की पूजा करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और धन-धान्य व उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है. यद्यपि शनिवार काल भैरव जी की पूजा के लिए सर्वोत्तम दिन है, लेकिन काल भैरव जयंती के विशेष दिन उनका ध्यान करना भी शुभ माना जाता है.

काल भैरव जयंती का महत्व

ऐसा माना जाता है कि काल भैरव जी की पूजा करने से सभी शारीरिक कष्ट दूर हो जाते हैं. काल भैरव को मृत्यु का देवता भी माना जाता है. इनकी पूजा करने से मृत्यु का भय दूर होता है और जीवन में शांति आती है. काल भैरव जी की पूजा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इन्हें बुरी शक्तियों से रक्षा करने वाला देवता माना जाता है. इनकी पूजा करने से बुरी नज़र और नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा होती है. इस दिन व्रत रखने और पूरी श्रद्धा व विधि-विधान से भगवान भैरव की पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट और नकारात्मक शक्तियाँ दूर हो जाती हैं. इसके अलावा, कालभैरव जयंती पर सच्चे मन से पूजा करने से सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.

 भगवान भैरव के कितने रूप हैं?

भैरव बाबा के मुख्यतः दो रूप हैं: बटुक भैरव और काल भैरव. बटुक भैरव को सौम्य रूप माना जाता है, जबकि काल भैरव को भैरव बाबा का उग्र रूप माना जाता है. काल भैरव के इस रूप में उनके हाथ में हमेशा एक दंड रहता है. इस दंड का अर्थ है कि वे इसका प्रयोग अपराधियों को दंड देने के लिए करते हैं.

Related Post

कालभैरव जयंती पर किसकी पूजा करें?

  • कालभैरव जयंती पर भगवान कालभैरव की पूजा की जाती है.
  • भगवान शिव के क्रोधित स्वरूप भगवान कालभैरव को काल और काल का अधिपति माना जाता है.
  • भय, शत्रु, ऋण और बाधाओं से मुक्ति के लिए उनकी विशेष पूजा की जाती है.
  • भक्त इस दिन किसी कालभैरव मंदिर में जा सकते हैं या घर पर उनकी मूर्ति/चित्र के सामने उनकी पूजा कर सकते हैं.

कालभैरव जयंती कौन मना सकता है?

  • हिंदू धर्म के सभी अनुयायी कालभैरव जयंती मना सकते हैं.
  • शिव भक्त – जो भगवान शिव के सभी रूपों की पूजा करते हैं.
  • व्यवसायी या नौकरीपेशा लोग – जो ऋण, बाधाओं और आर्थिक परेशानियों से मुक्ति चाहते हैं.
  • भक्त जो भय और नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षा चाहते हैं.
  • बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सहित सभी लोग इस दिन अनुष्ठानिक पूजा कर सकते हैं.

कालभैरव और काशी का एक विशेष संबंध

भगवान शिव के कालभैरव रूप का काशी से गहरा संबंध है. उन्हें काशी का कोतवाल कहा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि काशी की रक्षा और पालन-पोषण का दायित्व कालभैरव पर है, इसीलिए काशी विश्वनाथ के दर्शन से पहले कालभैरव के दर्शन करना आवश्यक माना जाता है.ऐसा भी कहा जाता है कि जो कोई काशी आकर कालभैरव के दर्शन नहीं करता, उसे भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता. शिव पुराण के अनुसार, कालभैरव भगवान शिव का ही एक रूप हैं. विशेषकर रविवार और मंगलवार को उनके दर्शन से भक्तों की सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं.

 कालभैरव को काशी का कोतवाल क्यों कहा जाता है?

 शिव पुराण के अनुसार, एक बार देवताओं ने ब्रह्मा और विष्णु से प्रश्न किया कि ब्रह्मांड में सबसे महान कौन है. ब्रह्मा ने स्वयं को श्रेष्ठ बताते हुए भगवान शिव की निंदा की, जिससे शिव क्रोधित हो गए और उन्होंने उग्र रूप धारण कर कालभैरव की रचना की. कालभैरव ने ब्रह्मा को ब्रह्महत्या का दोषी ठहराते हुए अपने नाखूनों से उनका पांचवां सिर काट दिया.इस पाप से मुक्ति पाने के लिए, कालभैरव ने काशी में तपस्या की और वहीं स्थापित हो गए. इस प्रकार भगवान कालभैरव काशी के कोतवाल माने जाने लगे और यहां भक्त उनके आशीर्वाद के बिना कोई कार्य नहीं करते.

Shivashakti Narayan Singh

Recent Posts

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026