Why Does Bride Write Groom Name On Her Hand, Is It Good?: शादी के लिए महिलाएं अपनी मेहंदी सेरेमनी में अपने हाथ पर मेहंदी लगवाती है और अपने पति का नाम भी हाथ पर लिखवाती हैं. लेकिन कुछ दिनों बाद मेहंदी का रंग उतरने लगता है और पति का नाम भी मिट जाता हैं. तो सवाल उठता है कि क्या शादी के दिन मेहंदी में पति का नाम लिखवाना सही या गलत, चलिए जानते हैं क्या कहती हैं हिंदू धर्म की परंपरा और मान्यताएं?
शादी में मेहंदी लगाने का रिवाज
शादी के दौरान कई तरह के रीति-रिवाज किए जाते हैं, जिसमें से एक और सबसे अहम होता है मेहंदी सेरेमनी, इस दिन महिलाएं अपने हाथों-पैरों पर मेहंदी लगाती हैं. क्योंकि हिंदू धर्म में मेहंदी को सौभाग्य, समृद्धि, प्रेम और वैवाहिक जीवन का प्रतीक माना बताया गया है और इसे सोलह श्रृंगार के महत्वपूर्ण हिस्सा में गिना गया है। मेहंदी सेरेमनी के दिन नई दुल्हनें अपने होने वाली पति का नाम अपने हाथों में लिखवाती हैं, लेकिन क्या ये सही है और इसकता कारण क्या है?
शादी के दिन मेहंदी में पति का नाम लिखवाना सही है या गलत?
हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, शादी के दिन मेहंदी में पति का नाम लिखवाना बिल्कुल सही है और यह एक शुभ परंपरा है, जिसके कई सांस्कृतिक और प्रतीकात्मक कारण हैं। शादी के दिन मेहंदी में पति का नाम लिखवाने से प्रेम बढ़ता है और यह रिश्ते की मजबूती को दर्शाता है, इसके अलावा कई लोग ऐसा करना सौभाग्य और खुशहाली का प्रतीक मानते हैं. बाद में मेहंदी हट जाती है, लेकिन शुभ कार्य के दौरान लगी रहती हैं, इसलिए शादी के दिन मेहंदी में पति का नाम लिखवाना कोई गलत नहीं है.
शादी के दिन मेहंदी में पति का नाम किस हाथ में लिखवाना सही है
पारंपरिक रूप से, दुल्हन को हमेशा अपने दाहिने हाथ में पति का नाम लिखवाना चाहिए, क्योंकि पत्नी को पति की वामांगी माना जाता है और पति की दाहिनी ओर बैठती है। इसलिए शादी के दिन मेहंदी में पति का नाम लिखवाने के लिए दाहिना हाथ चुनना शुभ होता है. इसके अलावा शरीर का दाहिनी भाग सूर्य से जुड़ा होता है और ऐसे में जब दाहिए हाथ में जीवनसाथी का नाम लिखवाया जाता है, तब दंपती को सूर्य ऊर्जा का आशीष मिलता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

