Categories: धर्म

Hariyali Amavasya 2025 पर रात होने से पहले करें ये 5 उपाय, जन्मों-जन्मांतर के पाप और पितृ दोष होगा खत्म, मिलेगा राजा-महाराजा जैसा जीवन

Hariyali Amavasya: ऐसे में श्रवण मास शिव जी के लिए बेहद खास होता है, इसलिए श्रावण मास की सावन अमावस्या (Sawan Amavasya) पर आप शिव पूजा के साथ तर्पण और दान करके आर्थिक उन्नति और पारिवारिक सुख की प्राप्ति कर सकते हैं। इसके अलावा हरियाली अमावस्या पर करने वाले कुछ ऐसे उपाये भी है, जिसे करने से आपके जन्मों-जन्मांतर के पाप धुल जायेंगे और सालों से रुका काम पूरा होगा, कोट कचहरी के मामले में विजय होगी

Published by chhaya sharma

Hariyali Amavasya: 24 जुलाई 2025 आज के हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास की अमावस्या है, जिसे सावन अमावस्या और हरियाली अमावस्या के नाम से जाना जाता है और अमावस्या पर पितरों श्राद्ध करना बेहद शुभ होता है, कहा जाता है कि अमावस्या पर पितरों श्राद्ध करने से पितृ दोष और पितरों का आशीर्वाद भी आप पर बना रहता है।

रात होने से पहले हरियाली अमावस्या पर करे ये 5 खास उपाय 

ऐसे में श्रवण मास शिव जी के लिए बेहद खास होता है, इसलिए श्रावण मास की सावन अमावस्या (Sawan Amavasya) पर आप शिव पूजा के साथ तर्पण और दान करके आर्थिक उन्नति और पारिवारिक सुख की प्राप्ति कर सकते हैं। इसके अलावा हरियाली अमावस्या पर करने वाले कुछ ऐसे उपाये भी है, जिसे करने से आपके जन्मों-जन्मांतर के पाप धुल जायेंगे और सालों से रुका काम पूरा होगा, कोट कचहरी के मामले में विजय होगी और आप राजा-महाराजा जैसी जिंदगी का लाभ उठा सकते हैं। 

हरियाली अमावस्या पर रात के समय करें ये उपाय (Do These Remedies At Night On Hariyali Amavasya)

तुलसी के पौधे का महत्वआज हरियाली अमावस्या की रात में तुलसी के पौधे के पास शुद्ध देसी घी का दीपक जलाना चाहिए और माता लक्ष्मी का ध्यान करना चाहिए। माना जाता है कि भगवान विष्णु को मां तुलसी बेहद प्रिय हैं, ऐसे में अमावस्या पर ये उपाय करने से जीवन में आ रही आर्थिक स्थिति की परेशानी खत्म होती है और धन से आपके घर तिजोरी भर सकती हैं। 

पीपल के पेड़ की पूजा – आज हरियाली अमावस्या की रात में पीपल के पेड़ की पूजा करना और सरसों के तेल दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है। इसके साथ ही आपको आज ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए, ऐसा करने से पितृ दोष कम होता है, पितरों का आशीर्वाद मिलता है और साथ ही आपके रुके काम और लंबे समय से आ रही व्यापार में परेशानी दूर होंगी। 

काले तिल का दानआज हरियाली अमावस्या की रात में आप किसी भी मंदिर में जाकर  गरीब व्यक्ति को काले तिल का दान कर सकते हैं। काले तिल का संबंध शनि देव से बताया गया है और कहा जाता है कि काले तिल का दान करने से आर्थिक बाधाएं दूर होती हैं और साथ ही दुश्मनों का नाश होता है।

Related Post

चावल और दूध का उपाय – आज हरियाली अमावस्या की रात में एक कटोरी में कच्चे चावल और थोड़ा सा दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए और साथ ही ‘ॐ सोम सोमाय नमः’ मंत्र का जाप भी करना चाहिए, माना जाता है ऐसा करने से चंद्र ग्रह मजबूत होता है, जो मन में चल रही परेशानी और धन से जुड़ी मुश्किलों में राहत मिलती है। शांती का अनुभव होता है। 

धन की देवी को खुश करना का उपाये – आज हरियाली अमावस्या की रात में एक लाल कपड़े में 11 गोमती चक्र, 7 कौड़ियां और एक छोटा श्री यंत्र अपनी तिजोरी या अलमारी जहां भी आप धन रखते हैं वहा रखना चाहिए, ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आप पर धन की बरसात कर सकती है। 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

chhaya sharma

Recent Posts

TG TET Response Sheet 2026: TS TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी, जानें PDF कैसे करें डाउनलोड?

TG TET Response Sheet 2026: TG TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी कर दी गई है.…

January 30, 2026

Know Your Tradition: शादी में सोना पहनना क्यों माना जाता है शुभ, जानें क्या कहते हैं शास्त्र

Know Your Tradition: हिंदू विवाह में शादी के समय दुल्हन को सोने के जेवर पहनाएं…

January 30, 2026

Ramadan Facts: रमजान में इन हालात में रोज़ा न रखना है जायज! अल्लाह ने मुसलमानों को दी खास छूट

Ramadan 2026: इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर कुछ नियम हैं जिनका…

January 30, 2026