Grajhan 2026: जल्द ही साल 2026 की शुरुआत होने वाली है. साल 2026 में भी 4 ग्रहण लगेंगे जिसमें 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण होंगे. ग्रहों और नक्षत्रों के कारण होने वाली इस घटनाओं को जानने के लिए लोगों में भी उत्साह बना रहता है. जानते हैं आखिर साल 2026 में किन-किन डेट्स पर सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण नजर आएगा और क्या .यह भारत में नजर आएगा या नहीं.
सूर्य ग्रहण 2026
- साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी, 2026 मंगलवार को लगेगा. यह भारत में नजर नहीं आएगा. जिस वजह से भारत में सूतक काल भी नहीं लगेगा. संयोग से यह ग्रहण अमावस्या के दिन लगेगा और वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा.
- भारत में साल 2026 का दूसरा सूर्य ग्रहण 12 अगस्त, 2026 बुधवार के दिन लगेगा. यह ग्रहण भी भारत में नजर नहीं आएगा. साथ ही सूतक काल भी नहीं लगेगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. यह आर्कटिक, ग्रीनलैंड, आइसलैंड, स्पेन, रूस और पुर्तगाल के कई हिस्सों में देखा जा सकेगा. हालांकि, भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा.
चंद्र ग्रहण 2026
- साल 2026 का पहला चंद्र ग्रहण होली से ठीक एक दिन पहले यानि 3 मार्च, 2026 मंगलवार के दिन लगेगा. चंद्र ग्रहण चंद्रोदय के साथ शाम 6.26 मिनट पर प्रारंभ होा और शाम 6.46 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. साल का पहला चंद्र गर्हण महज 20 मिनट का रहेगा जो भारत में नजर आएगा. यह एक खणडग्रास चंद्रग्रहण है. इस दिन सूतक प्रारम्भ काल की शुरुआत सुबह – 09:39 मिनट पर होगी. और सूतक काल समाप्त ग्रहण के समाप्त होने के साथ शाम 06:46 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.
- साल 2026 का दूसरा चंद्र ग्रहण 28 अगस्त, 2026 शुक्रवार के दिन लगेगा. यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. इसीलिए भारत में सूतक काल लागू नहीं है. यह उत्तर और दक्षिण अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा.
कब लगता है ग्रहण?
चंद्र ग्रहण केवल पूर्णिमा के दिन लगता है. चंद्र ग्रहण जब लगता है जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के ठीक बीच में आ जाती है, जिससे पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है. वहीं सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के ठीक बीच में आ जाता है, जिससे चंद्रमा पृथ्वी पर अपनी छाया डालता है और सूर्य का प्रकाश ढक जाता है. सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन लगता है.

