29 Or 30 October Kab Hai Gopashtami 2025: हिंदू धर्म में छोटे से छोटे और बड़े से बड़े हर त्योहार का महत्व बताया गया हैं और हर त्योहार की अलग-अलग मान्यता भी बताई गई है, कि कौन सा त्योहार किस वजह से मनाया जाता हैं. कार्तिक का महीना बेहद पवित्र बताया गया हैं और इस महीने में कई सारे त्योहार आते हैं, अभी दिवाली का त्योहार और छठ के महापर्व गया हैं. जिसमें हर जगह बेहद धूमधाम देखने को मिली है.
2025 में कब है गोपाष्टमी? (When is Gopashtami 2025)
वहीं अब कार्तिक माह में गोपाष्टमी का पर्व भी मनाया जाता हैं. यह पर्व मथुरा, वृन्दावन तथा ब्रज के अन्य क्षेत्रों के लोगों के लिए बेहद खास होता है और इस त्योहार को वो बेहद धूमधाम से भी मनाते हैं. कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर गोपाष्टमी पर्व मनाया जाता है. वहीं हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2025 में कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 29 अक्टूबर बुधवार के दिन सुबह 09 बजकर 23 मिनट से शुरु हो रही है, जो 30 अक्टूबर, गुरुवार के दिन सुबह 10 बजकर 06 मिनट पर समाप्त हो रही हैं, ऐसे में गोपाष्टमी का पर्व 30 अक्टूबर के दिन मनाया जायेगा.
क्यों मनाया जाता है गोपाष्टमी का त्योहार?
हिन्दू धर्म की पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण ने ब्रजवासियों को इन्द्र के प्रकोप से बचाया था और इसके लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाया लिया था. इन्द्र देव ने सात दिनों तक निरन्तर वर्षा करने के बाद गोपाष्टमी के दिन ही अपनी पराजय स्वीकार की थी. इसके अलावा मान्यता के अनुसार भगवान कृष्ण ने गोपाष्टमी के दिन ही गौ चारण लीला शुरू की थी, इसलिए इस त्योहार पर गायों और उनके बछड़ों की पूजा का की जाती है. कहते हैं गोपाष्टमी के दिन गायों की पूजा करने से प्रगति के मार्ग प्रशस्त होते हैं, जीवन में उन्नति होती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है. इस दिन गाय माता को स्नान कराकर और श्रृंगार कराया जाता है और उनका आशीर्वाद लिया जाता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

