Categories: धर्म

Diwali 2025 Laxmi-Ganesh Puja: देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी सदा, अगर दिवाली के दिन अपना लिए ये स्पेशल टिप्स

Diwali 2025 Laxmi Puja: दिवाली के दिन धन प्राप्ती के लिए हर कोई लक्षमी जी की पूजा करते हैं और इस दिन गणेश जी की भी पूजा की जाती हैं. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि देवी लक्ष्मी और गणेश की कृपा आप पर बनी रहें, तो आपको आपको दिवाली के दिन ये खास टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए

Diwali 2025 Laxmi Puja: दीपावली में दीपोत्सव के दिन तो हर कोई अपने घर पर माता लक्ष्मी का विधि विधान से पूजन कर नैवेद्य अर्पित करता है किंतु माता लक्ष्मी की कृपा यानी धन की आवश्यकता तो रोज का जीवन जीने के लिए हमेशा ही बनी रहती है. तो क्या सिर्फ एक दिन के आशीर्वाद से साल भर काम चल जाएगा, हर कोई इस प्रश्न का उत्तर यही देगा कि बिल्कुल नहीं चलने वाला है क्योंकि दीपावली में मां लक्ष्मी के पूजन से मिलने वाला कृपा रूपी धन कभी न कभी तो खत्म होगा ही. तो पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) द्वारा जान लीजिए कुछ स्पेशल टिप्स जिनको करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी. 

दीपावली के दिन खरीदें ये शुभ चीज

दीपावली के दिन नई झाड़ू खरीदकर घर लाएं, जिस स्थान पर पूजा करनी हो, पूजा से पहले उसी से सफाई कर उसे किसी ऐसे स्थान पर छिपा कर रख दें कि सामने से न दिखे. अब अगले दिन से उसी का उपयोग करें, इससे दरिद्रता का नाश होगा और लक्ष्मी जी का आगमन बना रहेगा. 

Related Post

दीपावली के दिन गणेश लक्ष्मी और कुबेर के अलावा किन देवी देवताओं का करें पूजन

दीपावली वाले दिन गणेश लक्ष्मी और कुबेर जी सहित अन्य देवी देवताओं का पूजन और आरती करने के बाद शंख ध्वनि अवश्य करें. ऐसा करने से घर की नेगेटिविटी और दरिद्रता दूर होगी तथा लक्ष्मी जी आपके घर में ही वास करेंगी.  

  • दीपावली के दिन अशोक के पेड़ की जड़ का पूजन करने से घर में धन-संपत्ति की वृद्धि होती है. 
  • पुष्य नक्षत्र में श्वेतार्क की जड़ लाकर विधि पूर्वक पूजन करने के बाद गणपति जी का मंत्र जपते हुए दाहिने हाथ की कलाई में उसे धारण करने से धन-समृद्धि में वृद्धि होती है. 
  • जो गृहणियां नियमित रूप से गाय के प्रति श्रद्धा व पूजन कर भोजन कराती हैं,  उनके यहां धन की कमी नहीं होने पाती है.  
  • जिस घर में अनाज का सम्मान होता है और भोजन करते समय थाली में नहीं छोड़ा जाता है, उनके घर में लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.
  •  जो मौन रखकर भोजन करता है उसके घर में अवश्य ही लक्ष्मी  बनी रहती है.
  • जिसके पैर स्वच्छ व सुन्दर होते हैं या जो लोग नियमित रूप से पैरों को साफ रखते हैं, नौकरी करने वालों की पदोन्नति और व्यापारियों का टर्नओवर बढ़ता है जिससे लक्ष्मी का वास बना रहता है. 
  • जिस घर में सुबह और संध्या में दीपक जलाकर देवी-देवताओं की आरती व पूजन किया जाता है, उस घर से लक्ष्मी माता कभी नहीं जाती हैं. 
  • जो लोग सूर्योदय से पहले उठ स्नान आदि कर ईश्वर का भजन पूजन व आरती करते हैं उनके घरों में संपन्नता आती है. 
  • जो व्यक्ति एकादशी को भगवान विष्णु  को आंवला फल भेंट करता है उसे श्री का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026