Categories: धर्म

Aaj Ka Rashifal 30 November 2025: 30 नवंबर का दिन कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए, पढ़ें मेष से मीन राशि का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 30 November 2025: आज का दिन बहुत शुभ है. आज नवंबर का आखिरी दिन है, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. आज का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा, यहां पढ़ें मेष से मीन राशि का आज का राशिफल.

Published by Tavishi Kalra

Aaj Ka Rashifal 30 November 2025: आज का दिन बहुत शुभ है. आज नवंबर का आखिरी दिन है, दशमी तिथि है. आज का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा, यहां पढ़ें मेष से मीन राशि का आज का राशिफल.

Aries (मेष)

• आज का दिन उत्साह से भरपूर भरा रहेगा. नए कार्यों में आपकी रूचि बढे़गी.
• कार्यस्थल पर आपकी नेतृत्व क्षमता असर छोड़ेगी.
• आर्थिक मामलों में लाभ की संभावना.
• प्रेम संबंधों में गलतफ़हमी दूर होगी.
• स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

Taurus (वृषभ)

• इस दिन महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर लें.
• नौकरी व बिज़नेस में दबाव रहेगा लेकिन परिणाम अनुकूल मिलेंगे.
• खर्च बढ़ सकते हैं.
• रिश्तों में धैर्य की आवश्यकता.
• पेट से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है.

Gemini (मिथुन)

• आज भाग्य साथ देगा, रुके हुए कार्य पूरे होंगे.
• विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ.
• किसी यात्रा का योग बन रहा है.
• पार्टनर के साथ समय अच्छा बीतेगा.
• सेहत सामान्य रहेगी.

Cancer (कर्क)

• आज भावनात्मक उतार-चढ़ाव रह सकता है.
• कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का साथ मिलेगा.
• परिजनों से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
• आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
• माइग्रेन या तनाव बढ़ सकता है.

Leo (सिंह)

• आज का दिन आपके लिए सफलताओं से भरा रहेगा.
• बिज़नेस में नया प्रोजेक्ट मिल सकता है.
• परिवार में सौहार्द बनेगा.
• प्रेम जीवन में रोमांस बढ़ेगा.
• सेहत बेहतर रहेगी.

Virgo (कन्या)

• काम की अधिकता आपको थका सकती है.
• नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अवसर मिलेगा.
• निवेश में सावधानी रखें.
• रिश्तों में ईमानदारी जरूरी.
• नींद कम हो सकती है.

Libra (तुला)

• आज का दिन रचनात्मक कार्यों के लिए शुभ है.
• व्यवसाय में लाभ मिलेगा.
• जीवनसाथी से तालमेल बेहतर होगा.
• मित्र सहयोग करेंगे.
• स्वास्थ्य में सुधार महसूस होगा.

Scorpio (वृश्चिक)

• आज भावनाओं में बहकर निर्णय न लें.
• नौकरी में अचानक बदलाव हो सकता है.
• आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी.
• परिवार में किसी से विवाद हो सकता है—शांत रहें.
• सेहत पर ध्यान दें.

Sagittarius (धनु)

• भाग्य मजबूत रहेगा, नई शुरुआत के लिए दिन शुभ.
• करियर में प्रगति के संकेत.
• प्रेम जीवन में सकारात्मकता आएगी.
• यात्राएं लाभदायक होंगी.
• सेहत अच्छी रहेगी.

Capricorn (मकर)

• आज कार्यक्षेत्र में बड़ा लाभ मिल सकता है.
• आर्थिक उन्नति के योग मजबूत.
• परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा.
• स्वास्थ्य में सुधार.
• प्रेम संबंधों में स्थिरता आएगी.

Aquarius (कुंभ)

• आज कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है.
• बिज़नेस में रुकावटें आएंगी पर समाधान भी मिलेगा.
• आर्थिक मामलों में संभल कर रहें.
• ईगो से बचें.
• सेहत सामान्य रहेगी.

Pisces (मीन)

• आज रचनात्मकता बढ़ेगी, नए अवसर मिलेंगे.
• नौकरी में सम्मान बढ़ेगा.
• प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.
• धन लाभ के योग.
• स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

Tavishi Kalra
Published by Tavishi Kalra

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026