Categories: धर्म

Baba Vanga Prediction 2026: बाबा वेंगा ने की भविष्यवाणियों! क्या 2026 में हो जायेगा दुनिया का विनाश? छिड़ेगा विश्वयुद्ध!

Baba Vanga Prediction 2026: बुल्गारिया के लोकप्रिय भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने आने वाले वक्त को लेकर कई तरह की भविष्यवाणियां की, तो की सच भी हुई हैं. ऐसे ही बाबा वेंगा ने साल 2026 को लेकर भी भविष्यवाणियां की है, जिन्होंने दुनिया को डरा दिया है. चलिए जानते हैं यहां बाबा वेंगा ने साल 2026 को लेकर क्या भविष्यवाणियां की है.

Published by chhaya sharma

Baba Vanga Bhavishyavani 2026: बाबा वेंगा बुल्गारिया के लोकप्रिय भविष्यवक्ता.वो अब नहीं रहे हैं, लेकिन उन्होंने आने वाले वक्त को लेकर कई तरह की भविष्यवाणियां की की है, जैसे कई वर्षों के युद्ध होने और महामारि आने की भविष्यवाणी, जो आज के समय में सच भी साबित हुई है. ऐसे ही बाबा वेंगा ने साल 2026 को लेकर भी भविष्यवाणियां की है और अब 2026 की शुरुआत होने में सिर्फ दो महीने बचे हैं. चलिए जानते हैं यहां बाबा वेंगा ने साल 2026 को लेकर क्या भविष्यवाणियां की है.

बाबा वेंगा कि साल 2026 को लेकर सबसे चर्चीत भविष्यवाणियां

  • बाबा वेंगा ने साल 2026 को लेकर भविष्यवाणी में बड़ा युद्ध बताया हैं, जिसके शुरुआत  पूर्व में होगी और यह पूरी दुनिया में फैल जाएगा इस युद्ध से पश्चिम का “विनाश” होगा. कुछ विशेषज्ञों का इस पर कहना है कि ऐसे होने, जो इस समय वैश्विक शक्ति है हमेशा के लिए बदल सकती है और युद्ध होने से दुनिया में बड़ा बदलाव आ सकता है.
  • बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, आने वाले साल 2026 में रूस से एक शक्तिशाली नेता सामने आएग, जिसका प्रभाव दुनिया पर होगा है. रूस के उस नेता को “Lord of the World” यानी विश्व का शक्तिशाली स्वामी के नाम से पूरे विश्व में माना जायेगा.
  • बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2026 में होने वाले युद्ध से राजनीतिक और आर्थिक परिवर्तन आएगा.न कुछ देशो को आर्थिक तंगी की परेशानी होगी और महंगाई भी बढ़ेगी. वर्तमान में कई देशो को पहले से ही इस तनाव का सामना करना पड़ रहा है.
  • बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि साल 2026 में सोने के दाम और ज्यादा बढ़ सकते हैं. और आने वाले साल में कई प्राकृतिक आपदाएं भी आ सकती हैं. जलवायु परिवर्तन अपने चरम पर होगा, जिससे दुनिया के कई इलाकों में बाढ़ आयेगी और लू जैसे प्राकृतिक आपदाएं भी आने वाले साल में आपको देखने को मिलेगी.भूकंप से तबाही मचेगी.

और पढ़ें:  दिल्ली में फिर भक्तों को दर्शन देने आ रहे हैं Baba Bageshwar! 7 नवंबर को दिल्ली रहेगी खचाखच, जानें कहां रहेगा ज्यादा ट्रैफिक

Related Post

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

chhaya sharma

Recent Posts

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025