• Home>
  • Gallery»
  • Sleep Time: रात में सोने का सही समय क्या है, एक्सपर्ट्स से जानें एक हेल्दी बॉडी को कितने घंटों की नींद चाहिए

Sleep Time: रात में सोने का सही समय क्या है, एक्सपर्ट्स से जानें एक हेल्दी बॉडी को कितने घंटों की नींद चाहिए

Sleep Time: नींद हर किसी के लिए जरूरी होती है अगर आप अच्छे से नींद नहीं पूरी करेंगे तो आप पूरे दिन परेशान हो सकते हैं और टेंशन में नजर आ सकते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो कम नींद से आपका वजन बढ़ना, मोटापे का सामना करना पड़ता है. साथ ही हृदय रोग, मधुमेह (Diabetes), और ब्लड प्रेशर जैसी बिमारियां हो सकती है. 


By: Tavishi Kalra | Published: January 29, 2026 1:12:45 PM IST

Sleep Time: रात में सोने का सही समय क्या है, एक्सपर्ट्स से जानें एक हेल्दी बॉडी को कितने घंटों की नींद चाहिए - Photo Gallery
1/5

Good Time to Sleep

नींद सभी को प्यारी होती है, लेकिन सोने का सही समय हमें अपने लाइफस्टाइल में शामिल करना बेहद जरूरी होता है. एक हेल्दी बॉडी को कितने घंटों की नींद होती है जरूरी जानें एक्सपर्ट्स की सलाह.

Sleep Time: रात में सोने का सही समय क्या है, एक्सपर्ट्स से जानें एक हेल्दी बॉडी को कितने घंटों की नींद चाहिए - Photo Gallery
2/5

Good Time to Sleep

एक हेल्दी माइंड और हेल्दी बॉडी के लिए अच्छे से सोना बहुत जरूरी है. बहुत ज्यादा देर तक सोना भी आपके लिए अच्छा नहीं होता और ना ही जरूरत से कम सोना आपके लिए ठीक है. दोनों ही बातों के अपने अलग-अलग नुकसान हैं.

Sleep Time: रात में सोने का सही समय क्या है, एक्सपर्ट्स से जानें एक हेल्दी बॉडी को कितने घंटों की नींद चाहिए - Photo Gallery
3/5

Good Time to Sleep

एक हेल्दी बॉडी के लिए रात में 7 से 9 घंटे की नींद लेना हर किसी के लिए जरूरी होता है. अगर हम सोने की बात करें तो रात में 10-11 बजे तक हर किसी को सो जाना चाहिए. इस समय को सोने के लिए आर्दश माना जाता है. क्योंकि इस बीच माना जाता है, शरीर में मेलाटोनिन का स्तर बढ़ता है, जिससे सुकून भरी नींद आती है.

Sleep Time: रात में सोने का सही समय क्या है, एक्सपर्ट्स से जानें एक हेल्दी बॉडी को कितने घंटों की नींद चाहिए - Photo Gallery
4/5

Good Time to Sleep

अगर आप रोज 6 घंटे से कम नींद लेते हैं तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं है और आपकी हेल्थ पर बुरा असर डालती है.

Sleep Time: रात में सोने का सही समय क्या है, एक्सपर्ट्स से जानें एक हेल्दी बॉडी को कितने घंटों की नींद चाहिए - Photo Gallery
5/5

Good Time To Sleep

एक गुड और क्वीक माइंड के लिए आपको 7-9 घंटे की नींद लेना जरूरी होता है. आमूमन बच्चों के केस में 10-12 घंटे की नींद पूरे दिन लेना जरूरी होता है. क्योंकि बच्चे पूरे दिन खेलते हैं और उछलते हैं उनको रिलैक्स होने के लिए ज्यादा समय चाहिए.