lightweight summer sarees: गर्मियों का मौसम है और ऐसे में हर किसी को चाहिए कुछ ऐसा पहनने को चाहिए जो स्टाइलिश भी हो और आरामदायक भी। बात अगर साड़ी की हो, तो बॉलीवुड एक्ट्रेसे हमेशा एक बेहतरीन इंस्पिरेशन रही हैं। दीपिका पादुकोण की सिंपल कॉटन साड़ी हो या आलिया भट्ट का फ्लोरल प्रिंट लुक — इनसे आप समर फैशन के लिए बहुत कुछ सीख सकती हैं।
इन साड़ी में दिखेंगे आप बेहद अट्रैक्टिव और खूबसूरत
हल्के फैब्रिक जैसे कॉटन, चंदेरी, मलमल की साड़ियां ना सिर्फ पहनने में आसान होती हैं, बल्कि इनका लुक भी बड़ा एलीगेंट और फ्रेश लगता है। गर्मियों के मौसम में ब्राइट कलर, फ्लोरल प्रिंट और हल्का मेकअप आपके पूरे लुक को कूल और फ्रेश बना देता है। इसलिए अगली बार जब साड़ी पहनने का मन हो, तो बॉलीवुड के इन स्टाइलिश लुक्स से ज़रूर इंस्पिरेशन लें — सिंपल भी, स्टनिंग भी!
बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक बन सकते है इन्सिप्रेशन
श्रद्धा कपूर की आसमानी साड़ी लुक (Shraddha Kapoor sky blue saree look)
अगर आप भी इस गर्मी श्रद्धा कपूर जैसे खूबसूरत दिखना चाहते हैं तो आप भी उनके जैसे ये आसमानी रंग की साड़ी को स्टाइल कर सकते हैं। यह देखने में जितनी खूबसूरत लगती हैं उतनी ही पहनने में आरामदायक होती हैं और आप इस साड़ी को मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
आलिया भट्ट का पिंक साड़ी लुक (Alia Bhatt pink saree look)
आप भी बॉलीवुड की रानी यानि आलिया भट्ट से इस गर्मी साड़ी स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं। जो आपको अट्रैक्टिव दिखने और गर्मी के महीन में खूबसूरत दिखाने में मदद करेगा आप इस लुक को किसी नार्मल पार्टी में भी कैर्री कर सकती हैं। माथे पर एक छोटी सी बिंदी और मिनिमल ज्वेलरी उस लुक को खूबसूरत बनाती हैं।
जहान्वी कपूर का बनारसी लुक (Jhanvi Kapoor Banarasi saree look)
अगर आपको भी जहान्वी कपूर जितना खूबसूरत दिखना है तो आप भी उनके बनारसी साड़ी लुक को स्टाइल करने का तरीका कॉपी कर सकते हैं। यह साड़ी पहनने में काफी ज्यादा लाइट वेटेड होती है और इसको पहनने पर बहुत आरामदायक फील होता है।
कैटरीना कैफ का कॉटन साड़ी वाला लुक (katrina kaif cotton saree)
अगर आप भी लाइटवेट साड़ियां पहनना पसंद करते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपको किस तरह की साड़ी पहननी चाहिए तो आप कैटरीना कैफ की इस साड़ी को अपनी इंस्पिरेशन बना सकते हैं। यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रही है और यह आपके घर के छोटे-मोटे फंक्शन के दौरान भी आप पहन सकते हैं ।
प्रियंका चोपड़ा से ले इंस्पिरेशन (Priyanka Chopra)
अगर आप भी बॉलीवुड की देसी गर्ल की तरह बेहद ही खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखना चाहते हैं तो आप उनकी इस साड़ी को अपनी इंस्पिरेशन बना सकते हैं। और इस साड़ी के साथ आप मिनिमल ज्वेलरी और अपने बालों को खुला या फिर उसका बन भी बना सकते हैं यह आपके लुक को बेहद ही अट्रैक्टिव और खूबसूरत बनाता है यह साड़ी पहनने में काफी ज्यादा लाइट होती है जिसको आप आसानी से कैरी कर सकते हैं।

