फ्रांस का मशहूर ब्रांड Louis Vuitton महंगे और एलीट बैग्स के लिए काफी फेमस है। इस ब्रांड के बैग दुनिया के अमिर लोग इस्तेमाल करते हैं। वहीं अब ये ब्रांड एक बेहद अनोखे फैशन प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में आ गया है। Louis Vuitton ने भारत के ऑटो रिक्शा को एक हाई-फैशन डिज़ाइन आइकन में तब्दील कर दिया है। ब्रांड का यह कदम फैशन और कल्चर का एक अनोखा रूप है।
Louis Vuitton की अनोखी पहल
Louis Vuitton के डिज़ाइनर ने इस हैंड बैग को पूरी तरह से भारतीय ऑटो रिक्शा में बदल दिया है। इस बैग पर क्लासिक ब्राउन और गोल्ड मोनोग्राम प्रिंट किया गया है। यह लग्जरी बैग एक चलती-फिरती रिक्शा की तरह लग रही है। इस बैग में ब्रांड की खास पहचान और क्रिएटिविटी बहुत ही बारिकी से नजर आ रही है। यह डिज़ाइन एक आर्ट इंस्टॉलेशन या फैशन स्टेटमेंट के लिए तैयार किया गया है। इसका मकसद स्ट्रीट कल्चर और हाई फैशन को एक साथ जोड़ना है।
बेहद खास है ये बैग
दुनिया भर में लोकल कल्चर और ग्लोबल लग्ज़री को मिलाने के लिए Louis Vuitton कई कदम उठा रहा है। यह रिक्शा बैग उसी का एक उदाहरण है। यह बैग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस बैग को लेकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। फैशन अब सिर्फ कपड़ो या बैग्स तक सीमित नहीं रह गया है। बल्कि फैशन एक सोच, एक नजरिया और एक क्रिएटिविटी का नाम बन चुकी है।

