ब्रेकअप का दर्द और जल्दबाजी की शादी, सुकून की तलाश या सिर्फ एक भागदौड़?

आपमें से ऐसे कई लोग होंगे जिन्होंने अपने ब्रेकअप (Break Up) के बाद किसी और से शादी (Marriage) कर ली है. क्या यह एक तरह की सुकून की तलाश है या फिर एक आम भागदौड़.

Published by DARSHNA DEEP

Rebound Marriage after breakup: ब्रेकअप के तुरंत बाद किसी और से शादी कर लेना अक्सर समाज को हैरान कर देता है, लेकिन मनोवैज्ञानिकों के लिए यह एक जटिल मानवीय व्यवहार है। जिसे हम ‘रिबाउंड मैरिज’ (Rebound Marriage) कहते हैं, उसके पीछे केवल प्यार नहीं, बल्कि कई गहरे मनोवैज्ञानिक कारण छिपे होते हैं।

1. भावनात्मक दर्द से बचाव (Pain Management)

जब एक बेहद ही लंबा रिश्ता टूटता है, तो वह असहनीय मानसिक पीड़ा देने की कोशिश करता है. ऐसे में मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि रिबाउंड शादी इस दर्द को एक पेनकिलर के रूप में दबाने का काम करती है. नया रिश्ता और शादी की सारी रस्में दिमाग को पुराने दुख से भटकाकर नई खुशी देने पर ध्यान देने लगती है. 

2. खुद को ‘योग्य’ साबित करने की होड़

तो वहीं, रिजेक्शन इंसान के आत्म-सम्मान (Self-esteem) को सबसे ज्यादा ठेस पहुंचाने का काम करती है. इसके साथ ही शादी के जरिए व्यक्ति खुद को और अपने पूर्व साथी (Ex) को यह साबित करना चाहता है कि वह अब भी ‘डिजायरेबल’ है और कोई और उसे अपना जीवनसाथी बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 

3. अकेलेपन का डर (Autophobia)

तो वहीं, दूसरी तरफ जो लोग लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे हैं, उन्हें अकेले रहने की आदत नहीं होती है और खालीपन का यह डर उन्हें जल्दबाजी में फैसला लेने पर मजबूर कर देता है. अक्सर लोगों को यह लगता है कि अगर उन्होंने तुरंत शादी नहीं की, तो वे जीवनभर अकेले ही रह जाएंगे. 

4. प्रतिशोध की भावना (Revenge Factor)

कभी-कभी शादी ‘प्यार’ के लिए नहीं, बल्कि ‘बदला’ लेने के लिए भी की जाती है. ज्यादातर पूर्व साथी को ईर्ष्या महसूस कराने या फिर उन्हें यह दिखाने के लिए कि “मैं तुम्हारे बिना बहुत खुश हूँ और आगे बढ़ चुका हूँ,” लोग जल्दबाजी में शादी करने का बड़ा कदम उठाते हैं.

Related Post

5. सामाजिक और पारिवारिक दबाव

इसके अलावा ब्रेकअप के बाद अक्सर परिवार और समाज का यह नजरिया होता है कि “अब उम्र निकल रही है, जल्दी सेटल हो जाओ”. लेकिन, भावनात्मक रूप से कमजोर व्यक्ति इस दबाव में आकर बिना सोचे-समझे शादी के लिए तैयार हो जाता है. 

6. ‘हनीमून फेज’ का भ्रम

तो वहीं, दूसरी तरफ नए रिश्ते की शुरुआत में दिमाग में डोपामाइन और ऑक्सीटोसिन जैसे रसायनों का सैलाब उमड़ने लगता है. दरअसल, व्यक्ति को यह लगने लगता है कि नया साथी पुराने वाले से कहीं बेहतर होगा. बस, इस शुरुआती आकर्षण को लोग ‘सच्चा प्यार’ समझने लगते हैं और शादी का बड़ा फैसला कर लेते हैं. 

क्या रिबाउंड शादियां सफल होती हैं?

रिबाउंड शादियों में जोखिम ज्यादा देखने को मिलता है. क्योंकि वे ‘समानता’ के बजाय ‘जरूरत’ पर टिकी होती हैं. जब शादी के कुछ महीनों बाद शुरुआती उत्साह कम होने लगता है और पुराने घाव फिर से उभरने लगते हैं, तब रिश्ते में दरार आने की संभावना पहले से और भी ज्यादा बढ़ने लग जाती है. 

मनोवैज्ञानिक की सलाह ली जाए तो, ब्रेकअप के बाद खुद को समय (Grieving Period) देना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. जब तक आप पिछले रिश्ते के बोझ से पूरी तरह से मुक्त नहीं हो जाते हैं, तब तक आपको किसी भी रिश्ते में जल्दी से नहीं आना चाहिए. तो वहीं, रिबाउंड शादियां ज्यादातर भावनात्मक असुरक्षा और जल्दबाजी का परिणाम होती हैं. यह दुख से बचने का एक तरीका तो हो सकता है, लेकिन एक मजबूत और स्थायी रिश्ते की नींव के लिए आत्म-मंथन और हीलिंग (Healing) हर किसी के लिए बेहद ही जरूरी है.

DARSHNA DEEP
Published by DARSHNA DEEP

Recent Posts

Delhi Protest: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के बाद दिल्ली में दिखा आक्रोश, VHP-बजरंग दल का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

Delhi Protest News: बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले के भालुका क्षेत्र में हिंदू मजदूर दीपू दास…

December 23, 2025

मैरी क्रिसमस 2025, यहां देखें बच्चों और बड़ों के लिए यूनिक केक और कप केक डिजाइन्स

क्रिसमस 2025 (Christmas 2025) को लेकर लोगों में भारी उत्साह (Excitement) देखने को मिल रहा…

December 23, 2025

मानुषी छिल्लर के चमकते चेहरे का राज क्या है? जानिए उनका डेली स्किनकेयर रूटीन

Manushi Chhillar's Skincare Routine: एक्ट्रेस और फॉर्मर मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अपनी ग्लोइंग स्किन…

December 23, 2025

Fact Check: क्या इनकम टैक्स विभाग पढ़ेगा आपके बैंक डिटेल्स और पर्सनल चैट्स? जानें इस वायरल दावे की हकीकत!

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग आपके ईमेल और…

December 23, 2025

PM Modi ने की नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से मुलाकात, क्या हुई बात? खुद बताया

PM Modi Meets Neeraj Chopra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज…

December 23, 2025