अंडा दुनिया के सबसे लोकप्रिय और पौष्टिक खाद्य पदार्थों में से एक है. इसमें प्रोटीन, विटामिन, खनिज और जरूरी अमीनो एसिड पाए जाते हैं जो शरीर को मजबूत बनाते हैं. फिर भी भारत जैसे देश में अंडे को लेकर कई तरह की मान्यताएँ और सवाल हैं, क्या अंडा शाकाहारी है? क्या इसे रोज़ खाया जा सकता है? और क्या हर मौसम में अंडा खाना सही है? दरअसल, अंडे के पोषण और धार्मिक पहलू दोनों ही इंसान के जीवन से जुड़े हैं. कुछ लोग इसे सेहत के लिए जरूरी मानते हैं तो कुछ धार्मिक कारणों से इसे नहीं खाते. लेकिन सच्चाई यह है कि अंडे में इतने पोषक तत्व हैं कि यह बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सभी के लिए उपयोगी होता है, बस सही समय और मात्रा में खाने की जरूरत होती है. आइए जानते हैं अंडे से जुड़े 8 ज़रूरी सवालों के जवाब, सरल और मानवीय दृष्टिकोण से.
क्या अंडे 100% शाकाहारी होते हैं?
अंडे पूरी तरह शाकाहारी नहीं माने जाते क्योंकि यह मुर्गी से उत्पन्न होता है. हालांकि, मार्केट में मिलने वाले अधिकतर अंडे ‘इनफर्टाइल एग्स’ होते हैं, यानी जिनमें चूजे बनने की संभावना नहीं होती. इसलिए कुछ लोग इन्हें ‘अंडा-शाकाहारी’ या ‘एगिटेरियन’ कहते हैं. यह निर्णय पूरी तरह व्यक्ति की मान्यता पर निर्भर है. अगर आप धार्मिक रूप से शाकाहारी हैं, तो इससे दूर रहें, लेकिन पोषण के लिहाज़ से यह बेहद फायदेमंद भोजन है.
अंडा कब नहीं खाना चाहिए?
अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है, लेकिन कुछ स्थितियों में इसे नहीं खाना चाहिए. अगर किसी को एलर्जी, सर्दी-जुकाम या बुखार हो तो डॉक्टर अंडा न खाने की सलाह देते हैं. इसके अलावा गर्मियों के चरम मौसम में ज़्यादा अंडे खाने से शरीर में गर्मी बढ़ सकती है. रात में भारी खाना खाने के तुरंत बाद अंडा नहीं खाना चाहिए, क्योंकि यह पाचन को प्रभावित कर सकता है. सही समय सुबह का नाश्ता या दोपहर का भोजन होता है.
एक अंडे में कितना प्रोटीन होता है?
एक मीडियम साइज अंडे में लगभग 6 से 7 ग्राम प्रोटीन होता है. इसमें सभी नौ जरूरी अमीनो एसिड्स मौजूद होते हैं जो शरीर के मसल्स, हड्डियों और स्किन को मजबूत बनाते हैं. अंडे का सफेद भाग ‘एल्ब्यूमिन’ प्रोटीन का स्रोत है, जबकि पीला भाग में फैट और विटामिन होते हैं. इसलिए जो लोग वर्कआउट करते हैं या वजन बढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए अंडा आदर्श भोजन है.
अंडे में कौन-कौन से विटामिन पाए जाते हैं?
अंडा पोषक तत्वों का खजाना है. इसमें विटामिन A, B2, B6, B12, D और E के साथ-साथ फॉस्फोरस, आयरन, और जिंक भी होता है. यह आंखों की रोशनी, दिमाग की कार्यक्षमता और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. खास बात यह है कि विटामिन D बहुत कम खाद्य पदार्थों में मिलता है, और अंडा उनमें से एक है.
क्या रोज अंडा खाना सही है?
स्वस्थ व्यक्ति के लिए रोज़ाना 1 से 2 अंडे खाना पूरी तरह सुरक्षित और फायदेमंद है. यह शरीर को जरूरी प्रोटीन और ऊर्जा देता है. हालांकि जिन लोगों को कोलेस्ट्रॉल की समस्या या हृदय रोग हैं, उन्हें डॉक्टर से सलाह लेकर सीमित मात्रा में अंडा खाना चाहिए.

