Health Tips: सर्दियों आते ही लोगों के मोज़े निकलने लगते हैं. पूरे दिन सॉक्स पहनने के बाद अक्सर यह समझ नहीं आता कि रात में मोज़े पहनकर सोना चाहिए या नहीं. कई लोग उतारकर सोते हैं, जबकि कुछ लोग आराम और कोज़ी महसूस करने के लिए पहनकर ही सोना पसंद करते हैं.
लेकिन सर्दियों में मोज़े पहनकर सोना चाहिए या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के मोज़े पहन रहे हैं. हल्के, ढीले और कॉटन के सॉक्स रात में पहनकर सो सकते हैं. ऐसे सॉक्स पहनकर सोने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती, क्योंकि कॉटन के मोज़े आपको आराम देते हैं और आप रिलैक्स होकर सोते हैं.
लेकिन रात के समय टाइट, सिंथेटिक या बहुत ऊनी मोज़े पहनकर सोना आपके लिए हानिकारक हो सकता है. ऐसे मोज़े पहनने से ब्लड सर्कुलेशन खराब हो सकता है और सोते समय पैरों में पसीना भी आ सकता है. इसी वजह से कई बार रात में सॉक्स पहनकर सोने वाले लोग आधी रात में उठकर उन्हें उतारना पड़ता है.
सॉक्स पहनकर सोने के फायदे (Benefits of Wearing Socks At Night)
सॉक्स पैरों को गर्म रखते हैं, जिससे ठंड से बचाव मिलता है. लेकिन हमेशा कॉटन सॉक्स ही पहनें.
अच्छी नींद और रिलैक्सेशन के लिए भी सॉक्स फायदेमंद होते हैं. जिन लोगों के हाथ–पैर ठंड से सुन्न हो जाते हैं, वे अवश्य पहन सकते हैं.
अगर आपकी एड़ियां ड्राई या क्रैक्ड हैं, तो आप दवाई या जेल या क्री लगाकर सॉक्स पहनकर सोना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
कब सॉक्स पहनकर नहीं सोना चाहिए?
बहुत टाइट सॉक्स पहनकर न सोएं.
इससे ब्लड सर्कुलेशन रुक सकता है.
सिंथेटिक सॉक्स रात में पहनने से बचें.
सॉक्स हर मामले में हमें रिलैक्स करते हैं लेकिन जब रात के समय कोशिश करें सॉक्स को ना पहनें लेकिन अगर बहुत जरूरत लगे तो आप कॉटन के सॉक्स पहन सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Dandruff Treatment: डैंड्रफ के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें?
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

