जैकलीन फर्नांडीज का ब्यूटी सीक्रेट, डाइट से हटाया मीट, तो चेहरे पर आया ‘मैजिकल’ ग्लो

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Bollywood Actress Jacqueline Fernandez) इन दिनों अपने ग्लो को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपने रोज़ाना के जीवनशैली (Daily Life) में एक बड़ा बदलाव करते हुए अपनी डाइट से मीट (Meat) को हटा दिया है.

Published by DARSHNA DEEP

Jacqueline Fernandez Beauty Secret: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों खुब सुर्खियां बटोर रहीं हैं. जैकलीन न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी बेदाग और चमकती त्वचा के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी रोज़ाना की जीवनशैली में एक बड़ा ही महत्वपूर्ण बदलाव कर सभी को पूरी तरह से हैरान कर दिया है. दरअसल, अभिनेत्री अब शाकाहारी (Vegetarian/Vegan) बन गईं है. जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मांस छोड़ने के फैसले के बाद वह काफी ज्यादा खुश हैं और साथ ही उनके स्वास्थ्य में सुधार भी देखने को मिला है. 

1. त्वचा की समस्याओं का समाधान

एक्ट्रेस जैकलीन ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वह काफी लंबे समय से ‘अडल्ट एक्ने’ (Adult Acne) यानी उम्र बढ़ने के बावजूद होने वाले मुंहासों से बेहद ही परेशान थीं. उन्होंने बताया कि शाकाहारी बनने के बाद से उनकी त्वचा में न सिर्फ सुधार देखने को मिल रहा है, बल्कि पिंपल्स की गंभीर समस्या भी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. हालाँकि, कुछ विशेषज्ञों का यह मानना है कि. डेयरी और मांस कम करने से शरीर में सूजन कम होती है, जिसका सीधा इसर हमारे चहरे की चमक पर पड़ता है. 

2. वजन का स्थिर होना (Weight Stability)

इतान ही उनके के लिए सबसे बड़ा बदलाव उनके वजन में भी देखने को मिला है. उन्होंने बताया कि पहले उनका वजन अक्सर ऊपर-नीचे होता रहता था, लेकिन जब उन्होंने शाकाहार को अपने जीवन में अपनाया है उनका वजन धीरे-धीरे स्थिर होता हुआ नज़र आ रहा है. अब उन्हें वजन को लेकर किसी भी तरह की समस्या नहीं हो रही है.

3. ब्लोटिंग और पाचन में हुआ सुधार

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मांस छोड़ने के बाद उन्हें ब्लोटिंग यानी (पेट फूलना) की समस्या से पूरी तरह से छुटकारा मिल गया है. इसके साथ ही शाकाहारी भोजन में फाइबर की अधिकता होती है, जिससे पाचन तंत्र बेहतर काम करता है और शरीर में एक तरह से भारीपन महसूस नहीं होता है.

Related Post

4. ऊर्जा के स्तर में वृद्धि

शाकाहारी आहार अपनाने के बाद उन्होंने खुद को ज्यादा सक्रिय और ऊर्जावान पाया. जहां, वह अपने प्रोटीन की जरूरतें दालों, फलियों, टोफू और नट्स से पूरी करती हैं, जिससे उन्हें दिनभर काम करने और वर्कआउट करने के लिए भरपूर ताकत मिलती है. 

5. प्राकृतिक ‘बोटॉक्स’: केले का छिलका

जैकलीन अपनी त्वचा को टाइट रखने के लिए घरेलू नुस्खों पर ज्यादा भरोसा करती हैं. वह केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से को चेहरे पर लगाती हैं, जिसे वह ‘प्रकृति का अपना बोटॉक्स’ कहती हैं. जिससे उनकी त्वचा में प्राकृतिक चमक देखने को मिलता है. 

6. मानसिक स्पष्टता और शांति

जैकलीन के लिए शाकाहारी बनना सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि एक मानसिक बदलाव भी था. उन्होंने बताया कि 2022 के जनवरी महीने से ही उन्होंने मांस का सेवन पूरी तरह से बंद कर दिया था. उन्होंने आगे कहा कि मांस छोड़ना उनके लिए मानसिक शांति लेकर आया है.

जैकलीन के सफर से क्या मिलती है सीख?

जैकलीन फर्नांडीज का शाकाहारी बनने का सफर यह साबित करता है कि सही खान-पान न केवल वजन घटाने में मदद करता है, बल्कि त्वचा की गहरी समस्याओं को भी हमेशा के लिए जड़ से पूरी तरह से खत्म कर देता है. एक्ट्रेस के मुताबिक,  सुंदरता और फिटनेस के लिए मांस जरूरी नहीं है. पौधों पर आधारित आहार (Plant-based diet) भी आपको पर्याप्त प्रोटीन और चमक दे सकता है. 

DARSHNA DEEP

Recent Posts

Viral Video: कौन है Tyler Chase, क्यों इन दिनों की हो रही चर्चा, टीवी से क्या है रिश्ता?

Viral Video: निकलोडियन शो से पहचान बनाने वाले पूर्व चाइल्ड एक्टर टायलर चेज आज अमेरिका…

December 23, 2025

क्या वाकई में आपको बचा रहा है आपका मास्क? मुंबई के इस ‘AC एक्सपेरिमेंट’ ने खोल दी दावों की पोल

वायु प्रदूषण (Air Pollution) से बचने के लिए लोग मास्क (N95 Mask) का इस्तेमाल तेजी…

December 23, 2025

VHT 2025-26 Live Streaming: 15 साल का सूखा खत्म! इस टूर्नामेंट में उतरेंगे रोहित-विराट, जानें कब और कहां देखें लाइव

15 साल का इंतजार खत्म! रोहित-विराट विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीमों के लिए…

December 23, 2025

19-Minute Viral Video: पायल गेमिंग के समर्थन में उतरा रूमर्ड बॉयफ्रेंड, जानें क्या है इसकी सच्चाई?

19-Minute Viral Video: पायल गेमिंग का नाम इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ…

December 23, 2025

Income Tax Refunds Delays: अभी तक नहीं आया है इनकम टैक्स रिफंड, एक बार फिर चेक कर लें ये बातें..!

Income Tax Refunds Delays: कई टैक्सपेयर्स का इनकम टैक्स रिफंड प्रोसेसिंग में अटका है. कारण…

December 23, 2025