Categories: देश

Sonbhadra News: 4 बच्चों के बाप के साथ भागी 4 बच्चों की मां, परिवार को ठेंगा दिखाकर की दूसरी शादी, फिर गांव के लोगों ने दी ऐसी सजा…

Sonbhadra News: सोनभद्र के विंढमगंज स्थित धरती डोलवा गांव में एक ऐसा प्रेम-प्रसंग सामने आया है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां के संजय पासवान, जो पहले से शादीशुदा हैं और चार बच्चों के पिता हैं, ने बगल के गांव की ही ललिता देवी से मंदिर में शादी रचा ली।

Published by

Sonbhadra News: सोनभद्र के विंढमगंज स्थित धरती डोलवा गांव में एक ऐसा प्रेम-प्रसंग सामने आया है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां के संजय पासवान, जो पहले से शादीशुदा हैं और चार बच्चों के पिता हैं, ने बगल के गांव की ही ललिता देवी से मंदिर में शादी रचा ली। ललिता भी पहले से शादीशुदा थी और चार बच्चों की मां है। दोनों के जीवनसाथी इस रिश्ते का लगातार विरोध कर रहे थे। थाने में शिकायत के बावजूद संजय और ललिता ने अपने फैसले से कदम पीछे नहीं हटाए और परिवार की मर्यादा तोड़ते हुए मंदिर में शादी कर ली। इस शादी का वीडियो वायरल होने के बाद गांव और समाज में बवाल मच गया।

महेंद्र पासवान की टूटी दुनिया

20 साल का रिश्ता, बच्चों का भविष्य अंधेरे में छोड़ गई। ललिता देवी के पति महेंद्र पासवान की हालत बेहद खराब है। महेंद्र ने बताया कि ललिता से उनकी शादी 20 साल पहले हुई थी। उनके चार बच्चे हैं। ललिता एक बेटी को अपने साथ लेकर चली गई, जबकि तीन बच्चे महेंद्र के साथ हैं। महेंद्र का कहना है, “मैंने उसे बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। अब मेरे छोटे-छोटे बच्चों का क्या होगा? उनका भविष्य कौन संवारेंगा मेरी पूरी दुनिया उजड़ गई है।” महेंद्र की आवाज बार-बार भर्रा जा रही थी। समाज के लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे थे, लेकिन उनकी आंखों में बच्चों के भविष्य की चिंता साफ झलक रही थी।

संजय पासवान की तीन शादियां, कई परिवार उजाड़े

संजय पासवान का नाम गांव में पहले भी विवादों में रहा है। पहली शादी: 20 साल पहले पड़ुआ (झारखंड) की शांति देवी से हुई थी। संजय ने कुछ ही साल में उसे छोड़ दिया और कह दिया कि वह “काली और बदसूरत” है। दूसरी शादी: सिद्धपुर भवनाथपुर की मनीषा देवी से की। मनीषा से चार बच्चे हुए। 17 साल तक साथ रहने के बाद संजय ने उसे भी छोड़ दिया। तीसरी शादी: अब बगल वाले गांव की ही रहने वाली ललिता देवी को प्रेम जाल में फंसा कर मंदिर में शादी कर ली।

संजय की दूसरी पत्नी मनीषा देवी इस घटना से पूरी तरह टूट चुकी हैं। मनीषा का कहना है, मेरे चार बच्चों का क्या कसूर था मैंने तो उसकी हर बात मानी। मेरे साथ ऐसा धोखा क्यों हुआ अब मेरे बच्चों का क्या होगा?” मनीषा की चुप्पी टूटी: मैं न्याय चाहती हूं। मनीषा देवी, जो कई दिनों से सदमे में थीं, महापंचायत के दौरान फूट-फूट कर रो पड़ीं। उन्होंने कहा, उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, मेरे अपने बच्चों का क्या होगा समाज मुझे न्याय दिलाए। इतना कह कर वह अचेत होकर गिर गई।

Related Post

माह पंचायत का बड़ा फैसला

लेते हुए संजय पासवान का समाज से बहिष्कार कर दिया। इस पूरे मामले ने इतना तूल पकड़ा कि पासवान समाज ने महापंचायत बुला ली। इस महा पंचायत में झारखंड सहित दर्जनों गांवों से लोग पहुंचे। महापंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि संजय पासवान का समाज से बहिष्कार किया जाएगा। पंचों ने कहा, इस व्यक्ति ने न केवल अपने परिवार को बर्बाद किया, बल्कि दूसरे परिवारों को भी तोड़ डाला। समाज में ऐसे लोगों की कोई जगह नहीं है।

Raja Raghuvanshi murder case: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश हुए सोनम और राज, जज के सामने कह दी ऐसी बात! 14 दिन के लिए बढ़ गई पुलिस रिमांड

पुलिस भी बेबस

दोनों ने साथ रहने की ठान ली। यह विवाद जब थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर काफी देर तक समझाने की कोशिश की। लेकिन संजय और ललिता दोनों ने साफ कर दिया कि वे अब किसी भी हालत में अलग नहीं होंगे। पुलिस और परिजनों के लाख समझाने के बावजूद दोनों अपने फैसले पर अड़े रहे।

लड़की के बाथरूम में कैमरा लगा मकान मालिक करता था ये काम, महिला ने किया ऐसा खुलासा, जान रेंट के मकान में रहने से पहले सोचेंगे 1000 बार

Published by

Recent Posts

Video: पाकिस्तान की संसद में घुसा गधा, हर तरफ मच गया हड़कंप; वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया में मचाई सनसनी

Pakistan donkey viral video: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा…

December 6, 2025

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025