Categories: देश

मिश्रा, सिंह, झा, शर्मा अब…राजद विधायक मुन्ना यादव ने दिया ऐसा बयान, सुन छाती पीटने लगे तेजस्वी यादव, अब सीएम बनने का सपना हो जाएगा चकनाचूर!

RJD MLA Munna Yadav: राजद विधायक मुन्ना यादव ने एक यूट्यूब चैनल को दिए बयान में कहा कि मिश्रा, सिंह, झा, शर्मा अब बिहार में टिक नहीं सकते। उनकी औकात उजागर हो गई है।राजद विधायक के इस बयान ने तेजस्वी यादव की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।

Published by Sohail Rahman

RJD MLA Munna Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इस बीच, बयानबाजी का भी दौर जारी है। राजद विधायक मुन्ना यादव ने एक बयान देकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा दिया है। राजद विधायक के इस बयान ने तेजस्वी यादव की टेंशन को बढ़ा दिया है। राजद विधायक मुन्ना यादव का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए बयान में कहा है कि मिश्रा, सिंह, झा, शर्मा अब बिहार में टिक नहीं सकते। उनकी औकात उजागर हो गई है।

मुन्ना यादव ने क्या कहा?

मुन्ना यादव ने अपने बयान में कहा कि राजद अध्यक्ष लालू यादव ने ऐसी व्यवस्था बना दी है कि ऐसे पद वाले लोग कभी फ्रंटफुट पर राजनीति नहीं कर सकते। वे बैकफुट पर रहकर राज तो कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कभी मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं मिलने वाली। सवर्ण चाहते हैं कि जगन्नाथ मिश्रा की सरकार फिर से बने। अब ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता। राजद विधायक ने आगे कहा, “लालू जी ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि जब भी वह बिहार की गद्दी पर बैठेंगे, कोई बहुजन ही होगा। अगर उनमें हिम्मत है, तो वह मुट्ठी भर लोगों के नाम आगे करके बिहार में चुनाव लड़ें। उनकी छवि खराब हो जाएगी। इसीलिए ये लोग लालू यादव से नाराज हैं।”

Related Post

Rahul Gandhi on Donald Trump claims: मोदी जी, 5 जहाजों का सच क्या है? ट्रंप के दावे पर राहुल गांधी ने पूछा सवाल, BJP ने जवाब देकर करा दिया चुप

प्रशांत किशोर पर बोला हमला

मुन्ना यादव ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर पांडे हमारे नेता (तेजस्वी यादव) को नौवीं फेल बताते हैं। वह चाहते हैं कि मिश्रा की सरकार बने, जो संभव नहीं है। मुन्ना यादव के इस बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उनके इस बयान को विधानसभा चुनाव से पहले सामाजिक तनाव भड़काने वाला और राजनीतिक रूप से नुकसानदेह माना जा रहा है।

खुद को बता चुके हैं मोहम्मद मुन्ना

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि मुन्ना यादव ने ऐसा बयान दिया हो। हाल ही में रमजान के दौरान उनका एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोग उन्हें मोहम्मद मुन्ना कहते हैं। बता दें कि मुन्ना यादव की इलाके में एक दबंग की छवि है। उन पर पूर्व मंत्री और मीनापुर के कद्दावर नेता हिंद केसरी यादव के साथ बदसलूकी का भी आरोप लगा था। वह 2015 और 2020 में लगातार राजद के टिकट पर मीनापुर विधानसभा सीट से जीत चुके हैं। उनके खिलाफ कुछ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

Maharastra Politics: ‘दाऊद भी आए तो BJP…’, ऐसा क्या हुआ कि CM फडणवीस पर चीख पड़े संजय राउत, निशिकांत दुबे को लेकर भी कही ये बड़ी बात

Sohail Rahman
Published by Sohail Rahman

Recent Posts

Varanasi Release Date: क्या भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की ‘बाहुबली’ साबित होगी ‘वाराणसी’, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान

SS Rajamouli Film: रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म करीब 1300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट…

January 30, 2026

FASTag New Rules: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, वाहन चालकों को मिलेगा फायदा; यहां जानें सारी जानकारी

Fastag New Rules: NHAI ने कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए जारी…

January 30, 2026