Delhi Car Explosion Latest Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सोमवार (10 नवंबर) शाम उस समय दहल गई जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि पुलिस को लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट की सूचना मिली. तीन-चार गाड़ियों में भी आग लग गई और वे क्षतिग्रस्त हो गईं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची.
किन-किन राज्यों में अलर्ट?
दिल्ली में लाल किले से पास दिल दहला देने वाले बम धमाके के बाद यूपी, मुंबई और उत्तराखंड में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. दिल्ली-लाल किले के पास विस्फोट को लेकर सीआरपीएफ के डीआईजी किशोर प्रसाद मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मैं बस घटनास्थल पर जा रहा हूं. पुलिस ने बताया कि अभी जांच चल रही है अभी मैं कुछ नहीं बता सकता.
यह भी पढ़ें :-
Delhi Red Fort Blast: बिहार चुनाव के दूसरे चरण से पहले दहली दिल्ली! धमाके में 8 लोगों की मौत, कई घायल
अब तक कितने लोगों की हुई मौत?
जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली में लाल किले के पास बम धमाके में 8 लोगों की मौत और 24 लोग घायल हुए हैं. हालांकि ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है. इसको लेकर राहत और बचाव कार्य जारी है. बम ब्लास्ट के बाद लगभग 15 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सामान्य यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है. लाल किला इलाका दिल्ली के सबसे व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है. शाम के समय इस इलाके में आमतौर पर काफी भीड़भाड़ रहती है. स्थानीय बाजारों में शाम के समय काफी भीड़ रहती है और बड़ी संख्या में लोग पर्यटन के लिए यहां आते हैं.
यह भी पढ़ें :-

