Radhika Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या का मामला इन दिनों हर तरफ चर्चा में है। इस केस में नया मोड़ तब आया जब सोशल मीडिया पर वायरल एक पुराने वीडियो की वजह से गायक-अभिनेता इनामुल हक का नाम भी घसीटा जाने लगा। लेकिन अब इनामुल ने खुद सामने आकर सफाई दी है और कहा है कि मुझे सिर्फ इसलिए दोषी ठहराया जा रहा है क्योंकि मैं मुस्लिम हूं।
इनामुल ने क्या कहा?
इनामुल ने जागरण से बातचीत में कहा, “मैं कोई कट्टरपंथी नहीं हूं, राधिका से न दोस्ती थी और न ही कोई रिश्ता। केवल एक वीडियो शूट के दौरान उससे मुलाकात हुई थी और उसके बाद कभी कोई बात नहीं हुई। न फोन पर, न चैट पर।” इनामुल के अनुसार, करीब ढाई साल पहले पंजाब टाइगर्स टेनिस लीग के दौरान एक क्रू मेंबर ने उन्हें राधिका का फोटो दिखाया और बताया कि वह एक्टिंग में भी आना चाहती है। उसी के बाद राधिका ने उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो किया और एक-दो मैसेज में पहचान जाहिर की।
फिर कैसे मिला काम?
एक साल बाद इनामुल को अपने गाने “कारवां” के लिए एक्ट्रेस की जरूरत थी। पहले जीशान नाम के अभिनेता को कास्ट किया गया, पर उसने शूट से मना कर दिया। इनामुल खुद लीड रोल में आए और डायरेक्टर ने राधिका को फाइनल कर दिया। शूटिंग नोएडा में हुई, और राधिका अपनी मां के साथ आई थीं। सिर्फ 5-6 घंटे शूट चला, उसके बाद दोनों की फिर कभी मुलाकात नहीं हुई। इनामुल का कहना है कि शूट के बाद उन्होंने वीडियो प्रमोट किया, लेकिन राधिका ने खुद अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर नहीं किया। पूछने पर उसने पारिवारिक कारण बताया। इसके बाद कोई बातचीत नहीं हुई। इनामुल ने बताया कि वो अब दुबई में शिफ्ट हो चुके हैं और वहां अपने नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। उन्हें राधिका की मौत की खबर भी एक दिन बाद मिली। उन्होंने कहा, “अगर पुलिस मुझसे संपर्क करती है तो मैं हर जानकारी देने को तैयार हूं।”
सोशल मीडिया पर फैला मुस्लिम एंगल
इनामुल ने साफ शब्दों में कहा, “मुझे सिर्फ मुस्लिम नाम के आधार पर इस केस से जोड़ना गलत है। मैं राधिका का सिर्फ एक को-स्टार था, इससे ज्यादा कुछ नहीं।” यह मामला अब सोशल मीडिया पर ‘लव जिहाद’ और धर्म को लेकर भी चर्चा में आ गया है। लेकिन इनामुल की ओर से दी गई सफाई ने कहानी को एक नया नजरिया जरूर दे दिया है।

