Odisha By-Election: ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है. पार्टी ने अनुभवी आदिवासी नेता और पूर्व प्रत्याशी घासीराम माझी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में उनके नाम की आधिकारिक पुष्टि की. यह निर्णय कांग्रेस के लिए पश्चिमी ओडिशा में अपनी जड़ें मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. नुआपाड़ा की यह सीट 8 सितंबर 2025 को बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र ढोलकिया के निधन के बाद खाली हुई थी. ढोलकिया पिछले दो दशकों से इस क्षेत्र की राजनीति में प्रभावशाली रहे हैं. उन्होंने 2004 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की थी और बाद में बीजेडी में शामिल होकर लगातार जीत दर्ज की थी.
कब होगा चुनाव?
चुनाव आयोग ने नुआपड़ा उपचुनाव के लिए मतदान की तिथि 11 नवंबर 2025 और मतगणना की तिथि 14 नवंबर तय की है. 62 वर्षीय घासीराम माझी का नाम आदिवासी राजनीति में किसी परिचय का मोहताज नहीं है. वे लंबे समय से आदिवासी अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय रहे हैं और नुआपाड़ा क्षेत्र के लोगों के बीच गहरी पकड़ रखते हैं. इलाके में करीब 40 प्रतिशत मतदाता आदिवासी समुदाय से हैं, जो इस चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. माझी इससे पहले 2009, 2014 और 2019 में कांग्रेस टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. 2019 में वे उपविजेता रहे थे. 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी से मतभेद के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरकर 50,000 से अधिक वोट हासिल किए थे और बीजेडी के ढोलकिया के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे.
कौन मारेगा बाजी?
अब उनके कांग्रेस में वापसी करने से माना जा रहा है कि पार्टी आदिवासी और विपक्षी मतों के एकजुट होने की उम्मीद कर रही है. यह सीट छत्तीसगढ़ सीमा से सटी है और इसमें लगभग 2.5 लाख मतदाता हैं, जिनमें यादव जैसी प्रमुख पिछड़ी जातियां भी शामिल हैं. वहीं दूसरी मतदान भाजपा और बीजेडी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. यह उपचुनाव तीनों प्रमुख दलों कांग्रेस, बीजेडी और भाजपा के लिए 2024 के आम चुनाव के बाद पहला बड़ा राजनीतिक इम्तिहान साबित होगा. अब देखना यह होगा कि क्या घासीराम माझी की ज़मीनी पकड़ कांग्रेस को नुआपाड़ा में जीत का स्वाद चख पाएगी या मुकाबला फिर बीजेडी और भाजपा के बीच सिमट जाएगा.
Input: अक्षय महाराणा

