Categories: देश

‘माहिम के किसी मुसलमान को मारकर…’, भाषा विवाद पर जमकर फायर हुए BJP सांसद निशिकांत दुबे, राज-उद्धव ठाकरे को दे डाली ये चेतावनी

भाजपा सांसद ने कहा, "ठाकरे परिवार गरीबों का कत्लेआम करता है। माहिम के किसी मुसलमान को मारकर देखो। एलआईसी के चेयरमैन मुंबई में रहते हैं और मराठी नहीं बोलते, उन्हें मारकर देखो। ठाकरे परिवार पहले भी तमिलनाडु और गुजरातियों के खिलाफ राजनीति करता रहा है। हम ठाकरे परिवार को जूता मारने वाले अपने बयान पर कायम हैं।"

Published by Ashish Rai

Nishikant Dubey: महाराष्ट्र में चल रहे हिंदी और मराठी भाषा विवाद के बीच, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ठाकरे परिवार गरीबों का कत्लेआम करता है। निशिकांत दुबे ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह अपने बयान पर कायम हैं।

भाजपा सांसद ने कहा, “ठाकरे परिवार गरीबों का कत्लेआम करता है। माहिम के किसी मुसलमान को मारकर देखो। एलआईसी के चेयरमैन मुंबई में रहते हैं और मराठी नहीं बोलते, उन्हें मारकर देखो। ठाकरे परिवार पहले भी तमिलनाडु और गुजरातियों के खिलाफ राजनीति करता रहा है। हम ठाकरे परिवार को जूता मारने वाले अपने बयान पर कायम हैं।”

मुस्कान ने बदनाम कर दिया….नीले ड्रम को लेकर ये क्या बोल गया कांवड़िया, ‘शुद्धीकरण’ के लिए उठाया ये बड़ा कदम

Related Post

भाषा के आधार पर हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे – निशिकांत दुबे

गुरुवार को गंगटोक पहुँचे निशिकांत दुबे ने भाषा विवाद पर कहा, “मैंने कहा था कि स्वतंत्रता संग्राम में महाराष्ट्र का बहुत बड़ा योगदान है। जैसे मराठी भाषा का सम्मान किया जाता है, वैसे ही कन्नड़, तमिल, तेलुगु का भी सम्मान किया जाता है। जैसे उनकी अपनी मातृभाषा है और वे अपनी भाषा से प्यार करते हैं, वैसे ही बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान के लोगों की भी अपनी भाषा हिंदी है।” अगर ठाकरे परिवार किसी भी भाषा के आधार पर लड़ता है, तो यह हमारी बर्दाश्त से बाहर है।”

हमारी बातों को गलत समझा गया – निशिकांत दुबे

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मेरी दूसरी बात को उन्होंने बहुत ही तोड़-मरोड़ कर पेश किया। उन्होंने कहा, ”इस देश की अर्थव्यवस्था में महाराष्ट्र का बहुत बड़ा योगदान है, इससे कोई इनकार नहीं कर रहा। उन्होंने मेरी बात को गलत समझा, लेकिन मैं यह कह रहा हूँ कि मुंबई या महाराष्ट्र द्वारा दिए जाने वाले टैक्स में हम भी योगदान करते हैं। इसका ठाकरे परिवार या मराठों से कोई लेना-देना नहीं है।”

गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या, पिता ने खुद मारी अपनी बेटी को गोली

Ashish Rai
Published by Ashish Rai

Recent Posts

भारत ने जीता मैच, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम; कौन-कौन रहे हीरो?

INDIA VS SA T20I Series: भारत ने आखिरी मैच को 30 रनों से जीतकर सीरीज…

December 19, 2025