MP Iqra Hasan: यूपी में एक बार फिर सियासत गरमा गई है। दरअसल, करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने सोशल मीडिया पर केराना सांसद इकरा हसन को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। योगेंद्र सिंह राणा ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया कि केराना सांसद इकरा हसन अभी अविवाहित हैं, मैं भी उनसे कम खूबसूरत नहीं हूँ। मेरा घर भी ठीक-ठाक है, ज़मीन-जायदाद की कोई कमी नहीं है, मैंने अपनी पत्नी से भी पूछ लिया है।
इकरा हसन से निकाह कबूल है कबूल है कबूल है…
योगेंद्र सिंह राणा ने आगे लिखा कि, इकरा हसन चाहें तो मुझसे शादी कर सकती हैं। मैं उन्हें अपने घर में नमाज पढ़ने की इजाजत दूंगा, लेकिन एक शर्त है कि असदुद्दीन ओवैसी साहब और अकबरुद्दीन ओवैसी साहब मुझे अपना जीजा कहेंगे। मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है, कबूल है, कबूल है। आपको बता दें कि इस पोस्ट के अलावा करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने एक वीडियो भी अपलोड किया था, जिसमें वह इकरा हसन के लिए अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे थे।
मामला बढ़ता देख पोस्ट और वीडियो किया डिलीट
फेसबुक पर अपनी पोस्ट के बाद मामला बढ़ता देख योगेंद्र राणा ने अपने फेसबुक पेज से अपना वीडियो और संदेश पोस्ट डिलीट कर दिया है। वहीं, इस अभद्र टिप्पणी मामले में सांसद इकरा हसन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब देखना यह है कि वह इस अपमान के खिलाफ क्या रुख अपनाती हैं।
कौन हैं इकरा हसन?
आपको बता दें कि इकरा हसन ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर पहली बार कैराना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और भाजपा के प्रदीप चौधरी को 69 हजार 116 वोटों से हराया था। इकरा हसन को पांच लाख 28 हजार 13 वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को चार लाख 58 हजार 897 वोट मिले थे। इकरा हसन की शुरुआती शिक्षा कैराना में हुई। उन्होंने दिल्ली के क्वीन मैरी स्कूल से 12वीं की। लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक किया। दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी किया।
इसके बाद उन्होंने लंदन विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय कानून और राजनीति में स्नातकोत्तर किया। लंदन में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर वह सुर्खियों में आईं। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह 2021 में स्वदेश लौटीं।

