Categories: देश

National Unity Day 2025 : कब मनाया जाता है राष्ट्रीय एकता दिवस, क्या है इसके पीछे की वजह?

Rashtriya Ekta Diwas 2025 : हर साल अक्टूबर में इस दिन राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है. ये दिन देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का प्रतीक है.

Published by sanskritij jaipuria

National Unity Day Date 2025 : भारत में हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) मनाया जाता है. ये दिन देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को मजबूत करने की भावना के लिए समर्पित है. इस दिन पूरे देश में एकता की शपथ ली जाती है और लोगों को ये याद दिलाया जाता है कि हमारी विविधता ही हमारी ताकत है.

राष्ट्रीय एकता दिवस भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है. सरदार पटेल स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री और उप प्रधानमंत्री थे. उन्होंने आजादी के बाद भारत के बिखरे हुए रियासतों को एकजुट करने का महान कार्य किया. उस समय भारत में करीब 565 रियासतें थीं, जिन्हें उन्होंने अपनी समझदारी और इच्छाशक्ति से भारत में मिला दिया. इसी कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष कहा जाता है.

उनका मानना था कि एक मजबूत राष्ट्र तभी बन सकता है जब सभी राज्य और नागरिक एक धागे में बंधे हों. इसलिए उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि देश के लोगों में एकता और समर्पण की भावना बनी रहे.

कब से मनाया जा रहा है ये दिन?

राष्ट्रीय एकता दिवस को मनाने की शुरुआत 2014 में भारत सरकार ने की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि सरदार पटेल की जयंती पर हमें उनके विचारों और योगदान को याद करते हुए एकजुट भारत की भावना को आगे बढ़ाना चाहिए. तब से हर साल 31 अक्टूबर को देशभर में इस दिन को बड़े उत्साह से मनाया जाता है.

Related Post

कैसे मनाया जाता है राष्ट्रीय एकता दिवस?

इस दिन सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों में रन फॉर यूनिटी (Run for Unity) जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. लोग एकता की शपथ लेते हैं और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हैं. कई जगह पर उनके योगदान पर भाषण, निबंध प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं. इस दिन का मकसद सिर्फ समारोह मनाना नहीं, बल्कि ये संदेश देना है कि हम सभी भारतीय एक हैं, चाहे हमारी भाषा, धर्म या संस्कृति अलग-अलग क्यों न हो.

राष्ट्रीय एकता दिवस हमें याद दिलाता है कि सरदार पटेल की तरह हमें भी देश को जोड़ने, एकता बनाए रखने और विभाजनकारी सोच से दूर रहने की जरूरत है.

 
 

sanskritij jaipuria

Recent Posts

Explainer: मंदिर में जूते-चप्पल उतारकर क्यों जाना चाहिए? जानिए इसका धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण

Temples: भारतीय मंदिरों में प्रवेश से पहले जूते-चप्पल उतारने की परंपरा सदियों से चली आ…

December 14, 2025

लोन ऐप, फर्जी नौकरी और ठगी का जाल! CBI की चार्जशीट में 1000 करोड़ का खेल बेनकाब

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने एक बड़े और संगठित अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी नेटवर्क का…

December 14, 2025

दिल्ली यूनिवर्सिटी का काला सच! प्रोफेसर करता है ‘यौन उत्पीड़न’, Viral Video में छात्रा ने बताई एक-एक बात

दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों ने शिक्षा जगत को हिला…

December 14, 2025

नए साल में बदल जाएगा इन 25 ट्रेनों का समय’ जानें नया टाइम टेबल

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने 1 जनवरी 2026 से ट्रेनों के समय में बदलाव करने…

December 14, 2025