Assembly By-Election : सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की आठ विधानसभा सीटों पर कल 11 नवंबर को मतदान होना है. जम्मू-कश्मीर, झारखंड, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम और ओडिशा की सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा जम्मू -कश्मीर की बडगाम सीट को लेकर हो रही है. यहां पर उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के कारण उपचुनाव होना है. वहीं दूसरी सीट नगरोटा में नगरोटा में देवेंद्र सिंह राणा के निधन के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है. इन सभी सीटों के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाना है.
- जम्मू-कश्मीर – बडगाम और नगरोटा
- झारखंड – घाटशिला
- पंजाब – तरनतारन
- राजस्थान – अंता
- तेलंगाना – जुबली हिल्स
- मिजोरम – डम्पा
- ओडिशा – नुआपाड़ा
इन सभी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है. बता दें कि उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव में बडगाम और गांदेरबल दो सीटों से जीत हासिल की थी. जिसके बाद उन्होंने बडगाम विधानसभा सीट से इस्तीफा सौंप दिया था. इसलिए इस क्षेत्र में दोबारा चुनाव कराया जा रहा है. वहीं दूसरी सीट नगरोटा के विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन हो गया. जिसके बाद से यह सीट खाली थी.
14 तारीख को आएंगे नतीजे
बता दें कि, राजस्थान के अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव इसी कारण हो रहा है क्योंकि यहां भाजपा नेता कंवर लाल मीणा के 2005 के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद हो रहा है. वहीं तरनतारन में आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल का निधन हो गया था. जिसके कारण यहां उपचुनाव हो रहा है. इन सभी सीटों के नतीजे बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ 14 नवंबर को आएंगे.

