Delhi Weather Today: राजधानी दिल्ली का हाल इन दिनों यूं है कि घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल है। दरअसल दिल्ली में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। ऐसे में , तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मानसून के आने के बाद दिल्ली के झमाझम बादल बरस रहे हैं और अब तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं सोमवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी और तेज हवाएं चलीं। जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 30.6 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार यानी आज सुबह से ही हल्की ओर मध्यम बारिश देखी जा रही है। जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली। वहीं आइए अब जान लेते हैं कि इस हफ्ते दिल्ली का मौसम कैसा रहने वाला है। क्या दिल्ली में बारिश होगी या लोगों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ेगा?
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
इसी बीच मौसम विभाग ने एक से छह जुलाई तक आंधी तूफान और बारिश की संभावना जताई है इसके अलावा गिरी चमक के साथ तूफान आने की भी चेतावनी दी है। वहीं आपको बता दें, दिल्ली में अभी IMD ने येलो अलर्ट जारी नहीं किया है। सोमवार को लोग बारिश में भीगते हुए नजर आए। वहीं इंडिया गेट से लेकर लाल किला तक तेज बारिश के बीच पर्यटक पेड़ के नीचे छुपाते हुए दिखाई दिए। मौसम बदलने के कारण दिल्ली में तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली। जिसके चलते यहां का न्यूनतम तापमान में 3.9 डिग्र सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान जून माह का सबसे कम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली से लेकर यूपी तक भारी से भी भारी बारिश की चेतावनी दे दी है।
प्रदूषण से मिली राहत
मानसून के सक्रिय होते ही दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से काफी राहत मिली है। वहीं, रविवार को राजधानी में मानसून के पहुंचते ही प्रदूषण एक तरह से साफ हो गया है। सोमवार को साल का सबसे कम एयर क्वालिटी एक्यूआई 65 दर्ज किया गया। यह हवा की संतोषजनक श्रेणी है। इसमें रविवार के मुकाबले 18 इंडेक्स प्वाइंट की गिरावट दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी ने अनुमान जताया है कि बुधवार तक हवा संतोषजनक श्रेणी में ही रहेगी। ऐसे में लोग स्वच्छ हवा में सांस ले सकेंगे।

