Categories: देश

‘मेरे बेटे पर झूठा बलात्कार का आरोप लगाया!’, जानिए किसपर भड़के मिथुन चक्रवर्ती, ठोका 100 करोड़ का मानहानि केस

अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष पर झूठे आरोपों को लेकर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा कोलकाता हाईकोर्ट में दायर किया है। मिथुन ने आरोप लगाया कि घोष ने उन्हें चिट फंड घोटाले और उनके बेटे को बलात्कार केस से जोड़ा, जिससे उनकी प्रतिष्ठा और करियर को नुकसान पहुंचा।

Published by Sanskriti Jaipuria

राजनीतिक बयानबाजी अब अदालत के दरवाजें तक पहुंच गई है। दिग्गज एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष के खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट में 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। मिथुन का आरोप है कि कुणाल घोष ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ जानबूझकर झूठे और अपमानजनक बयान दिए हैं।

मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी याचिका में कहा है कि कुणाल घोष ने ये झूठ फैलाया कि वो एक चिट फंड घोटाले में शामिल थे और इसी कारण उन्होंने टीएमसी छोड़कर बीजेपी जॉइन की ताकि जांच से बच सकें। इसके साथ ही मिथुन ने ये भी दावा किया कि घोष ने उनके बेटे पर बलात्कार का झूठा आरोप लगाने की कोशिश की, जो पूरी तरह बेबुनियाद है।

‘मेरी प्रतिष्ठा को गहरी चोट पहुंची है’

मिथुन चक्रवर्ती ने कोर्ट में कहा कि वे न केवल एक पूर्व राज्यसभा सांसद हैं, बल्कि उन्हें पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के पुरस्कार भी मिल चुका है। ऐसे में घोष द्वारा की गईं टिप्पणियों ने उनकी और उनके परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा और मान-सम्मान को भारी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि इन आरोपों का असर उनके फिल्मी करियर और विज्ञापन इंडस्ट्री में भी पड़ा है।

Related Post

कोर्ट फीस चुकाई, सुनवाई की तारीख का इंतजार

सूत्रों के अनुसार, मिथुन ने याचिका दायर करने के लिए ₹50,000 की कोर्ट फीस भी जमा कर दी है। हालांकि अभी कोर्ट ने इस केस की सुनवाई की तारीख तय नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले हफ्ते यह मामला सुनवाई के लिए आ सकता है।

कुणाल घोष का पलटवार – ‘मैं भी करूंगा केस’

उधर, टीएमसी नेता कुणाल घोष ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि वे भी मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा, “मुझे अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है, लेकिन अगर उन्होंने केस किया है, तो मैं भी नोटिस भेजूंगा। एक ऐसा व्यक्ति जो बार-बार पार्टी बदलता है, वह मुझ पर केस कर रहा है।”

‘मैं कोर्ट में करूंगा सच्चाई उजागर’

घोष ने मिथुन के राजनीतिक सफर पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो कभी नक्सल विचारधारा, फिर शिवसेना, फिर टीएमसी सांसद और अब बीजेपी नेता हैं। उन्होंने कहा, “मैं पहले से ही इस पल का इंतजार कर रहा था। अब मैं कोर्ट में सारे चिट फंड से जुड़े दस्तावेज पेश करूंगा और सीबीआई जांच की मांग करूंगा। मिथुन ने खुद ही ये रास्ता चुना है, अब मैं उन्हें कोर्ट में जवाब दूंगा।”

Sanskriti Jaipuria
Published by Sanskriti Jaipuria

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025