Lucknow businessman committed suicide on Facebook Live: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आइए है जिसने सबको हिलाकर रख दिया है। कर्ज में डूबे एक रियल एस्टेट कारोबारी ने फेसबुक लाइव पर अपनी बेबसी बयां करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शख्स का नाम शाहबाज था जिसकी उम्र 36 वर्ष थी। उन्होंने बताया कि वह अपनी मधुमेह पीड़ित बेटी के लिए इंसुलिन भी नहीं खरीद पा रहे थे। शाहबाज ने फेसबुक लाइव में भावुक होकर बताया कि उन पर करीब 15 करोड़ रुपये का कर्ज है और उनका एक बिजनेस पार्टनर उन्हें लगातार मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। उन्होंने मशहूर हस्तियों और उद्योगपतियों से भी मदद की गुहार लगाई।
ऑफिस में गार्ड की बंदूक से की आत्महत्या
गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित अपने ऑफिस में शाहबाज ने सुरक्षा गार्ड की लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मार ली। फेसबुक लाइव देख रहे कुछ परिजन तुरंत मौके पर पहुँचे और पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुलिस कर रही है जांच
गुडम्बा थाना प्रभारी प्रभातेश श्रीवास्तव का कहना है कि युवक व्यापार में भारी घाटे और कर्ज़ के बोझ के कारण मानसिक तनाव में था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस शाहबाज की आर्थिक स्थिति, कर्ज के दस्तावेज और साझेदारों से जुड़ी जानकारी जुटा रही है।
पहले भी हुईं ऐसी वारदात
अभी एक महीने पहले ही लखनऊ के तालकटोरा इलाके में एक कपड़ा व्यापारी ने भी अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली थी। उस घटना में भी कर्ज़ को ही कारण बताया गया था।

