Categories: देश

केरल के स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने किया चमत्कार, हिंदू बहुल सीट से मुस्लिम प्रत्याशी मुमताज ने दर्ज की जीत

Thrissur Local Body Election Results 2025: केरल के स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को अप्रत्याशित जीत मिली है. त्रिशूर में हिंदू बहुल सीट से मुस्लिम प्रत्याशी मुमताज ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है.

Published by Sohail Rahman

BJP Muslim Candidate Mumtaz Win in Thrissur: केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में अब तक बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ने अप्रत्याशित जीत हासिल की है. इस बीच, जानकारी सामने आ रही है कि कन्ननकुलंगरा वार्ड से बीजेपी को चौंकाने वाली जीत मिली है. हिंदू बहुल इस वार्ड में भारतीय जनता पार्टी की मुस्लिम उम्मीदवार मुमताज ने चुनाव जीतकर पूरे देश में सबको हैरत में डाल दिया है. आपने अक्सर सुना होगा कि बीजेपी हमेशा हिंदू प्रत्याशियों को टिकट देती है. लेकिन केरल के स्थानीय निकाय चुनाव में हिंदू बहुल सीट से बीजेपी की मुस्लिम प्रत्याशी मुमताज ने जीत हासिल कर सबको चौंका दिया है.

त्रिशूर में बीजेपी की एकमात्र मुस्लिम प्रत्याशी ने दर्ज की जीत (BJP Muslim candidate in Thrissur registered a victory)

केरल के स्थानीय निकाय चुनाव में त्रिशूर में भाजपा की ओर से मुमताज ही एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार थीं. जिन्होंने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. जानकारी सामने आ रही है कि मुमताज पिछले 8 वर्षों से भाजपा से जुड़ी हुई हैं. वह और उनका परिवार लंबे समय से पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक रहे हैं. बीते दो वर्षों के दौरान उन्हें पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा में भी जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें उनका कार्यक्षेत्र चेन्नई आधारित रहा. पेशे से उद्यमी मुमताज त्रिशूर में एक पेट ग्रूमिंग शॉप चलाती हैं. उन्होंने अपनी जीत को अपने शहर की सेवा करने का अवसर बताया है.

यह भी पढ़ें :-

मुमताज को बीजेपी से जुड़ने में किन चीजों ने किया प्रेरित? (What motivated Mumtaz to join the BJP?)

इससे पहले मुमताज ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास की सोच और दृष्टि ने उन्हें बीजेपी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया था. बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में मुमताज ने पार्टी के कई अभियानों और चुनाव प्रचार में भाग लिया है. अभिनेता से राजनेता बने सुरेश गोपी के नेतृत्व में हुए चुनाव अभियानों में भी वह सक्रिय रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कन्ननकुलंगरा वार्ड में मुमताज ने कांग्रेस उम्मीदवार सिंधु चक्कोलायिल को पराजित करके सबको चौंका दिया है.

Related Post

इस साल त्रिशूर नगर निगम चुनाव में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी भी चर्चा का विषय बनी रही. जानकारी के लिए बता दें कि इस बार कुल 28 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में थीं, जिससे स्थानीय राजनीति में महिलाओं की मजबूत मौजूदगी का संकेत मिला.

उम्मीदवार चुने जाने पर मुमताज ने क्या कहा था? (What did Mumtaz say after being selected as a candidate?)

जब केरल के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मुमताज को उम्मीदवार बनाया गया था, तब उन्होंने जो कहा था कि उसे सबको जरूर सुनना चाहिए. जैसा कि अक्सर देखा गया है कि बीजेपी किसी भी आम कार्यकर्ता को टिकट दे देती है. तो जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा होता है, उसे मुख्यमंत्री भी बना देती है. ऐसा ही केरल के त्रिशूर में भी देखने को मिला है. जहां एक हिंदू बहुल सीट से एक मुस्लिम को टिकट देकर सबको चौंका दिया है और अब बीजेपी की मुस्लिम प्रत्याशी मुमताज ने हिंदू बहुल सीट से जीत हासिल कर सबको चौंका दिया है.

जब मुमताज को उम्मीदवार बनाया गया तब उन्होंने कहा था कि पिछले 8 वर्षों से पार्टी के लिए लगातार काम कर रही हूं. अब पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया क्योंकि उसे लगा कि मैं लोगों तक पहुंच सकती हूं. इसके अलावा, मुमताज ने आगे कहा था कि चाहे मेरा व्यवसाय हो या निजी जीवन, मैं समाज से सक्रिय रूप से जुड़ी रहती हूं.

यह भी पढ़ें :- 

Vande Bharat: रेल यात्रियों की दूर हुई सबसे बड़ी दुविधा! IRCTC दे रहा ऐसी सर्विस; जानकर झूम उठेंगे आप

Sohail Rahman

Recent Posts

Explainer: मंदिर में जूते-चप्पल उतारकर क्यों जाना चाहिए? जानिए इसका धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण

Temples: भारतीय मंदिरों में प्रवेश से पहले जूते-चप्पल उतारने की परंपरा सदियों से चली आ…

December 14, 2025

लोन ऐप, फर्जी नौकरी और ठगी का जाल! CBI की चार्जशीट में 1000 करोड़ का खेल बेनकाब

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने एक बड़े और संगठित अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी नेटवर्क का…

December 14, 2025

दिल्ली यूनिवर्सिटी का काला सच! प्रोफेसर करता है ‘यौन उत्पीड़न’, Viral Video में छात्रा ने बताई एक-एक बात

दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों ने शिक्षा जगत को हिला…

December 14, 2025

नए साल में बदल जाएगा इन 25 ट्रेनों का समय’ जानें नया टाइम टेबल

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने 1 जनवरी 2026 से ट्रेनों के समय में बदलाव करने…

December 14, 2025