मोस्ट वांटेड गैंगस्टर नोनी राणा की अमेरिका में कैसे हुई गिरफ्तारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लगा बड़ा झटका!

भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों (Most Wanted Gangster) में एक नोनी राणा (Noni Rana) को आखिरकार अमेरिका में लंब इंतजार के बाद पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. यह गिरफ्तारी ऐसे समय में की गई है जब वह अमेरिका से कनाडा (Canada) भागने की फिराक में था.

Published by DARSHNA DEEP

Gangster Noni Rana:  भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों में से एक नोनी राणा को आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे. लेकिन, अब गैंगस्टर नोनी राणा को अमेरिका में पुलिस की टीम ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. तो आइए जानते हैं इस खबर में आखिर कौन है गैंगस्टर नोनी राणा, यह देश का मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों में से एक कैसे बन गया. और इसके साथ ही क्या इसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी कोई संबंध है या फिर नहीं. 

आखिर कौन हैं गैंगस्टर नोनी राणा?

गैंगस्टर नोनी राणा भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों में से एक है. जिसे अब अमेरिका में पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक, नोनी राणा जाने-माने गैंगस्टर काला राणा का छोटा भाई है वह मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है. इसके वाला नोनी राणा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक सक्रिय सदस्य भी है. 

विदेश कैसे भागा था नोनी राणा?

नोनी राणा ने विदेश भागने के लिए फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था. फर्जी पासपोर्ट के माध्य से नोनी को विदेश भागने में सफलता हासिल हुई थी. नोनी विदेश से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग की गतिविधियों, जैसे कि रंगदारी मांगना, समते अन्य गतिविधियां भी वह विदेश से बैठकर करता था.  

कैसे हुई नोनी राणा की गिरफ्तारी?

अमेरिकी एजेंसियों ने नोनी राणा को नियाग्रा बॉर्डर के इलाके से गिरफ्तारी करने में बड़ी सफलता हासिल की. यह क्षेत्र अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित है. 

Related Post

गिरफ्तारी के बाद से गैंग पर क्या पड़ा असर?

नोनी राणा की गिरफ्तारी के बाद से लॉरेंस बिश्नोई गैंग में हड़कंप मचा हुआ है. इतना ही नहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग को नोनी की गिरफ्तारी से एक बहुत बड़ा झटका लगा है. यह बड़ा झटका इसलिए भी लगा है, क्योंकि हाल में ही अनमोल बिश्नोई (लॉरेंस का भाई) को भी अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया गया था. 

नोनी राणा पर क्या हो सकती है अगली कार्रवाई?

तो वहीं, दूसरी तरफ नोनी राणा की गिरफ्तारी से गैंग के विदेशी फंडिंग और हथियार सप्लाई चेन के कई मुख्य राज़ जल्द ही बाहर आ सकते हैं. इसके अलावा हरियाणा पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर नोनी राणा को जल्द से जल्द से भारन लाने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. 

नोनी की सोशल मीडिया तस्वीरें क्या करती है बयां?

नोनी की गिरफ्तारी के बाद से उसका सोशल मीडिया पोस्ट भी अब तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पोस्ट में देखा जा सकता है कि लॉरेंस गैंग ने हरियाणा में अब तक जितने भी वारदातो को अंजाम दिया था उसकी सारी जिम्मेदारी नोनी राणा ने खुद ली थी. हांलाकि, नोनी राणा को जल्द से जल्द भारत लाने के लिए हरियाणा पुलिस की सेंट्रल एजेसियां यूएस अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं. 

तो वहीं, दूसरी तरफ लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई को अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया गया है और अब लॉरेस विश्नोई के एक और करीबी का अमेरिका में पकड़ा जाना गैंग के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है. 

DARSHNA DEEP

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026