Astronaut Shubhanshu shukla: साल था 1984 जब भारत की तत्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश के पहले अंतरिक्ष में जाने वाले राकेश शर्मा से पूछा कि भारत ऊपर से कैसा दिखता है? तब राकेश शर्मा का जवाब था “सारे जहां से अच्छा हिन्दूस्तान हमारा।”
आज धरती पर लौटेंगे शुभांशु शुक्ला
शुभांशु शुक्ला 18 दिनों बाद आज यानि 14 जुलाई को शाम 4 बजकर 30 मीनट (भारतीय समय अनुसार) पर अंतरिक्ष से पृथ्वी के लिए डोपिंग करेंगे। हालांकि की पृथ्वी वापसी में उनकी यात्रा की तैयारिया 3 बजे से ही शुरु हो जाएंगी।
फेरवल का आयोजन
इससे पहले अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में उनके और उनके मिशन में बाकी 3 सदस्यों के लिए फेरवल का आयोजन रखा गया। इसकी एक विडियो ISS ने अपने सोशल मीडिया अकांउट से शेयर की।
विडियो में शुभांशु ने साझा किया अनुभव
इस विडियो में शुभांशु अपने अनुभव साझा करते हुए बता रहे है कि आज का भारत सफल और मजबूत दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा, “अंतरिक्ष में मेरी यह यात्रा समाप्त हो रही है, लेकिन भारत के मानव अंतरिक्ष मिशन की यात्रा अभी लंबी और कठिन है. आपकी और मेरी यात्रा अभी बहुत लंबी है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि यदि हम दृढ़ निश्चय कर लें, तो तारे भी हासिल किए जा सकते हैं. “

