Categories: देश

धूर्त छांगुर बाबा की करतूत पर चीख पड़े CM Yogi, 16 लाख में हिंदू बेटियों के साथ किया ऐसा कांड, अब कांपी जलालुद्दीन की पसलियां

एटीएस के मुताबिक छांगुर ने मुंबई के नवीन रोहरा और उसकी पत्नी नीतू को अपने जाल में फंसाया और उन्हें इस्लाम कबूल करवाया। उन्हें बलरामपुर ले आया।

Published by Divyanshi Singh

Bulldozer action on chhangur baba:छांगुर बाबा पर लगातार कार्रवाई हो रही है। गिरफ्तारी के बाद से अब उनकी हवेली पर बुलडोजर चलाया गया है। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में छांगुर बाबा के नाम से मशहूर जलालुद्दीन की हवेली पर बुलडोजर चला दिया गया है। अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर की हवेली पर नोटिस चिपका दिया गया। नोटिस में 7 दिन का समय दिया गया था। छांगुर की यह हवेली बलरामपुर के उतरौला में थी। इस हवेली पर तहसीलदार ने नोटिस चिपकाया था। नोटिस में चेतावनी दी गई थी कि अवैध कब्जा हटा लें, नहीं तो हवेली को बुलडोजर से गिरा दिया जाएगा। अब इस हवेली पर बुलडोजर चला दिया गया है।

ग्राम सभा की जमीन पर बनी थी हवेली

यह हवेली ग्राम सभा की जमीन पर बनी थी। मधपुर के गाटा संख्या 337/370 की 0.0060 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनाई गई थी। नोटिस में किसी और का नाम नोटिस चिपकाने के लिए उतरौला तहसील के अधिकारी पुलिस के साथ मधपुर गांव में छांगुर की हवेली पर पहुंचे थे। प्रशासन के मुताबिक यह कोठी ग्राम सभा की जमीन पर है। मधपुर के गाटा संख्या 337/370 की 0.0060 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से इसका निर्माण किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि बेदखली का आदेश पारित किया जा चुका है। अगर 7 दिन के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो इसे ध्वस्त कर दिया जाएगा। कोतवाली प्रभारी अवधेश राज सिंह ने बताया कि एटीएस और अन्य उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है।

बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश

यूपी एटीएस ने हाल ही में छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ ​​नसरीन को बलरामपुर से गिरफ्तार किया है। इससे अवैध धर्मांतरण के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। आरोप है कि छांगुर गरीब और असहाय लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करता था। बड़ी संख्या में हिंदू लड़कियां इसका शिकार होती थीं। वह अलग-अलग जातियों की लड़कियों का अलग-अलग रेट तय करता था। इसमें ब्राह्मण और क्षत्रिय लड़कियों को 15-16 लाख रुपये तक की रकम दी जाती थी। इसके लिए उसे विदेशों से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग मिलने की बात भी सामने आई है।

Bihar की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, हर घर में होगी सरकारी नौकरी! CM Nitish के इस फैसले से झूम उठे लोग

Related Post

मुंबई से बलरामपुर तक साजिश

एटीएस के मुताबिक छांगुर ने मुंबई के नवीन रोहरा और उसकी पत्नी नीतू को अपने जाल में फंसाया और उन्हें इस्लाम कबूल करवाया। उन्हें बलरामपुर ले आया। नीतू नसरीन और नवीन जमालुद्दीन के नाम से मशहूर हो गए। नवीन को 8 अप्रैल को ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच में यह भी पता चला है कि छांगुर ने एक साल में विदेशी फंडिंग से करोड़ों की संपत्ति बनाई है। इसमें शोरूम, बंगले और लग्जरी कारें शामिल हैं।

CM योगी ने किया ​​छांगुर बाबा के सजा का ऐलान! सुन कांप जाएगी जलालुद्दीन की 7 पुश्ते, कहा-हमारी सरकार…

कोर्ट क्लर्क की पत्नी है पार्टनर

छांगुर का कनेक्शन उत्तरौला के कोर्ट क्लर्क राजेश उपाध्याय से भी सामने आया है। जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर छांगुर और अहमद नाम के शख्स के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। इसी दौरान छांगुर की मुलाकात क्लर्क राजेश से हुई। राजेश उसके मुकदमों की पैरवी करता था।

इसके बाद पुणे में 16 करोड़ की जमीन खरीदने के एग्रीमेंट में राजेश की पत्नी संगीता को पार्टनर बनाया गया। उसे मुनाफे में हिस्सा देने का प्रावधान था। हालांकि राजेश ने इससे इनकार किया है। इसके बावजूद एटीएस ने उसे और उसकी पत्नी को इस मामले में आरोपी बनाया है। एटीएस जल्द ही उनसे पूछताछ करेगी।

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025