Categories: देश

Gold Price Hike : बढ़ते सोने के दाम के बीच 9 कैरेट ज्वैलरी बनी नई पसंद

What is 9 Carat Gold : सोने के बढ़ते दाम के चलते अगर आप 22 या 24 कैरेट का सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो ये 9 कैरेट गोल्ड आपके लिए परफेक्ट है. आज- कल हर कोई इसे खरीद रहा है. आइए जानते हैं कि ये क्यों बना हुआ है लोगों की पहली पसंद-

Published by sanskritij jaipuria

Gold Price Hike : आज के समय में जिस तरह सोने के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं तो ऐसे में लोगों के लिए सोना खरीदना मानों एक सपना जैसा बन गया है. एक बार को अमीर लोग तो फिर भी खरीद सकते हैं लेकिन जो आम आदमी है उनके लिए ये काफी महंगा हो गया है. ऐसे में फिर भी लोग सोचते हैं कि सोना खरीदें क्योंकि ये एक इंवेस्टमेंट होती है. आगे चल कर बच्चों की शादी ब्याह में काफी काम आते हैं. ऐसे में अगर आप सोना खरीदना चाह रहे हैं तो 9 कैरट का सोना आप खरीद सकते हैं. आज-कल सोने की मंहगाई के चलते 9 कैरेट का सोना लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब सोना 9 कैरेट, 14 कैरेट, 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट में आने लगा है. 

What is 9 Carat Gold : क्या है 9 कैरेट गोल्ड?

अब लोगों के मन में एक सवाल होगा की क्या है ये 9 कैरेट गोल्ड, तो हम आपको बता दें कि 9 कैरेट सोने में सिर्फ 37.5% शुद्ध सोना होता है, बाकी का जो बचा हुआ हिस्सा होता है उसमे तांबा या चांदी होता है. इसीलिए ये बेहद सस्ता और मजबूत होता है और लोग इसे खरीदना काफी पसंद कर रहे हैं.

Gold Price Today : आज का सोने का भाव

आज के दिन सोने और चांदी दोनों का दाम बढ़ गया है. तो पहले बात करते हैं सोने के दाम की. आज सुबह 9.35 के आस-पास 10 ग्रामोना 120,628 रुपये का था, वहीं आज से पहले 10 ग्राम सोना  120,522 रुपये था.

Related Post

इंटरनेशनल मार्केट कॉमेक्स (Comex) में  8.42 बजे सोने का भाव 3992.10 प्रति आउंस चल रहा है. अगर भारत के पैसों के अनुसार देखा जाए तो ये 124,817.3 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं अगर सराफा बजार IBJA की बात करें तो इसमें अभी प्राइस अपडेट नहीं हुए है. 4 नवंबर की रात को यहां पर सोने का दाम 120,419 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

Silver Price Today: आज का चांदी का दाम

वहीं आज के चांदी की बात करें तो  सुबह 9.37 बजे 1 किलो चांदी की कीमत 147,445 रुपये थी. इससे पहले 1 किलो चांदी का दाम 147,321 रुपये था. इंटरनेशनल मार्केट में सुबह 8.49 तक चांदी की कीमत 47.785 प्रति आउंस है.

 

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026