Saurabh Luthra Gaurav Luthra Net Worth: गोवा के अपोरा में नाइटक्लब में आग लगने की दुखद घटना के एक दिन बाद, पुलिस ने लूथरा भाइयों, सौरव और गौरव लूथरा की इंटरनेशनल तलाश शुरू कर दी. यह कन्फर्म हो गया था कि बर्च बाय रोमियो लेन के मालिक थाईलैंड शहर भाग गए हैं. गोवा पुलिस के मुताबिक, घटना के कुछ ही घंटों बाद दोनों भाई फुकेट चले गए थे. सेंट्रल एजेंसियों से दो दिन के अंदर जल्दी से मिले इंटरनेशनल नोटिस का मकसद उनकी लोकेशन का पता लगाना और उन्हें आगे बढ़ने से रोकना है.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा के एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा, “नोटिस से आरोपियों का पता लगाने में मदद मिलेगी और उन्हें अपनी मौजूदा जगह से किसी दूसरे देश में जाने से भी रोका जा सकेगा.” लूथरा भाइयों के भागने का समय शक पैदा करता है क्योंकि दोनों आग के बारे में पहला पुलिस अलर्ट मिलने के कुछ ही घंटों बाद, रविवार, 7 दिसंबर को आधी रात के आसपास भाग गए थे.
जांच करने पर, इमिग्रेशन अधिकारियों ने अधिकारियों को बताया कि लूथरा भाई सुबह 5:30 बजे फुकेट के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E 1073 में सवार हुए थे. कहा जाता है कि लूथरा भाई थाईलैंड में फुकेट के लिए फ्लाइट में सवार हुए थे.
दोनों भाई चला रहे थे 42 शेल कंपनियां
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ गोवा में रोमियो लेन के पास बर्च के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा अपने लीगल रेस्टोरेंट एम्पायर के तहत 42 शेल कंपनियां चलाते थे. रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ और गौरव लूथरा नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में एक खास पते पर रजिस्टर्ड सभी कंपनियों के डायरेक्टर थे. ये कंपनियां पिछले दो सालों में शुरू हुई थीं. इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गनाइज़ेशन (इंटरपोल) ने गौरव लूथरा और सौरव लूथरा के खिलाफ़ ब्लू नोटिस जारी किया. पूरे नाइट क्लब में लगी भयानक आग में कम से कम 25 लोग मारे गए, जिनमें 21 माइग्रेंट वर्कर और चार टूरिस्ट शामिल थे.
सौरभ और गौरव लूथरा की नेट वर्थ और सालाना रेवेन्यू
हालांकि ऑफिशियल ऑडिटेड आंकड़े पब्लिक में उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि सौरभ लूथरा की दौलत इस हॉस्पिटैलिटी एम्पायर के स्केल को दिखाती है. अनुमान के मुताबिक सौरभ लूथरा की पर्सनल नेट वर्थ ₹150 करोड़ से ₹250 करोड़ के बीच है. वहीं उनके रेस्टोरेंट और क्लब से सालाना ₹200-300 करोड़ की कमाई होती है.
ये नंबर बिज़नेस वैल्यूएशन, प्रॉपर्टी ओनरशिप, कई आउटलेट्स, लग्ज़री एसेट्स और संबंधित कंपनियों की फाइनेंशियल फाइलिंग पर आधारित हैं. सौरभ की बहुत ज़्यादा पब्लिक प्रोफ़ाइल – जिसमें इंडस्ट्री अवॉर्ड्स और फोर्ब्स इंडिया लिस्ट में एक फीचर शामिल है – ने भी एक तेज़ी से बढ़ती एंटरप्रेन्योरियल सक्सेस स्टोरी की इमेज बनाने में योगदान दिया.
गौरव लूथरा का फाइनेंशियल रोल
गौरव लूथरा की पर्सनल नेट वर्थ के बारे में कम पब्लिक जानकारी उपलब्ध है, लेकिन उन्हें ग्रुप के तहत कई कंपनियों में को-ओनर और को-डायरेक्टर बताया गया है. शेयर्ड बिज़नेस स्ट्रक्चर को देखते हुए, माना जाता है कि उनकी फाइनेंशियल स्थिति सौरभ के काफी करीब है, हालांकि सही वैल्यूएशन अभी साफ नहीं है.

