Categories: देश

Goa Nightclub Fire: 42 शेल कंपनियां, सालाना 200-300 करोड़ की कमाई…जानें आखिर कितनी है भगौड़े लूथरा भाईयों की पर्सनल नेट वर्थ?

Shell companies of luthra brothers: नॉर्थ गोवा में रोमियो लेन के पास बर्च के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा अपने लीगल रेस्टोरेंट एम्पायर के तहत 42 शेल कंपनियां चलाते थे.

Published by Shubahm Srivastava

Saurabh Luthra Gaurav Luthra Net Worth: गोवा के अपोरा में नाइटक्लब में आग लगने की दुखद घटना के एक दिन बाद, पुलिस ने लूथरा भाइयों, सौरव और गौरव लूथरा की इंटरनेशनल तलाश शुरू कर दी. यह कन्फर्म हो गया था कि बर्च बाय रोमियो लेन के मालिक थाईलैंड शहर भाग गए हैं. गोवा पुलिस के मुताबिक, घटना के कुछ ही घंटों बाद दोनों भाई फुकेट चले गए थे. सेंट्रल एजेंसियों से दो दिन के अंदर जल्दी से मिले इंटरनेशनल नोटिस का मकसद उनकी लोकेशन का पता लगाना और उन्हें आगे बढ़ने से रोकना है.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा के एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा, “नोटिस से आरोपियों का पता लगाने में मदद मिलेगी और उन्हें अपनी मौजूदा जगह से किसी दूसरे देश में जाने से भी रोका जा सकेगा.” लूथरा भाइयों के भागने का समय शक पैदा करता है क्योंकि दोनों आग के बारे में पहला पुलिस अलर्ट मिलने के कुछ ही घंटों बाद, रविवार, 7 दिसंबर को आधी रात के आसपास भाग गए थे.

जांच करने पर, इमिग्रेशन अधिकारियों ने अधिकारियों को बताया कि लूथरा भाई सुबह 5:30 बजे फुकेट के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E 1073 में सवार हुए थे. कहा जाता है कि लूथरा भाई थाईलैंड में फुकेट के लिए फ्लाइट में सवार हुए थे.

दोनों भाई चला रहे थे 42 शेल कंपनियां

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ गोवा में रोमियो लेन के पास बर्च के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा अपने लीगल रेस्टोरेंट एम्पायर के तहत 42 शेल कंपनियां चलाते थे. रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ और गौरव लूथरा नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में एक खास पते पर रजिस्टर्ड सभी कंपनियों के डायरेक्टर थे. ये कंपनियां पिछले दो सालों में शुरू हुई थीं. इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गनाइज़ेशन (इंटरपोल) ने गौरव लूथरा और सौरव लूथरा के खिलाफ़ ब्लू नोटिस जारी किया. पूरे नाइट क्लब में लगी भयानक आग में कम से कम 25 लोग मारे गए, जिनमें 21 माइग्रेंट वर्कर और चार टूरिस्ट शामिल थे.

Goa Nightclub Fire: गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के दोनों ‘गुनहगार’ इंडिगो विमान से देश छोड़ भागे, यहां जानें कहां पर ले रखी है पनाह?

Related Post

सौरभ और गौरव लूथरा की नेट वर्थ और सालाना रेवेन्यू

हालांकि ऑफिशियल ऑडिटेड आंकड़े पब्लिक में उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि सौरभ लूथरा की दौलत इस हॉस्पिटैलिटी एम्पायर के स्केल को दिखाती है. अनुमान के मुताबिक सौरभ लूथरा की पर्सनल नेट वर्थ ₹150 करोड़ से ₹250 करोड़ के बीच है. वहीं उनके रेस्टोरेंट और क्लब से सालाना ₹200-300 करोड़ की कमाई होती है.

ये नंबर बिज़नेस वैल्यूएशन, प्रॉपर्टी ओनरशिप, कई आउटलेट्स, लग्ज़री एसेट्स और संबंधित कंपनियों की फाइनेंशियल फाइलिंग पर आधारित हैं. सौरभ की बहुत ज़्यादा पब्लिक प्रोफ़ाइल – जिसमें इंडस्ट्री अवॉर्ड्स और फोर्ब्स इंडिया लिस्ट में एक फीचर शामिल है – ने भी एक तेज़ी से बढ़ती एंटरप्रेन्योरियल सक्सेस स्टोरी की इमेज बनाने में योगदान दिया.

गौरव लूथरा का फाइनेंशियल रोल

गौरव लूथरा की पर्सनल नेट वर्थ के बारे में कम पब्लिक जानकारी उपलब्ध है, लेकिन उन्हें ग्रुप के तहत कई कंपनियों में को-ओनर और को-डायरेक्टर बताया गया है. शेयर्ड बिज़नेस स्ट्रक्चर को देखते हुए, माना जाता है कि उनकी फाइनेंशियल स्थिति सौरभ के काफी करीब है, हालांकि सही वैल्यूएशन अभी साफ नहीं है.

हर भारतीय के लिए गर्व का पल…UNESCO ने इनटैंजिबल कल्चरल हेरिटेज लिस्ट में दीपावली को किया शामिल; मिला ग्लोबल सम्मान

Shubahm Srivastava

Recent Posts

Budget Session 2026: महिलाओं से लेकर युवाओं तक को फायदा! राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बजट सत्र में कहीं कई बड़ी बातें

Budget Session 2026 : 1 फरवरी, 2026 को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के यूनियन बजट…

January 28, 2026

Ajit Pawar Family: पत्नी और बेटे का राजनीति से ताल्लुक, जानें अजित पवार की परिवार में कौन-कौन?

Ajit Pawar Family: महाराष्ट्र से बुधवार, सुबह एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. राज्य…

January 28, 2026

‘मनहूस’ प्लेन ने छीन ली अजित पवार की जान! कौन था Learjet 45 का कैप्टन साहिल मदान?

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का प्राइवेट विमान 'लेयरजेट 45' हादसे…

January 28, 2026