Categories: देश

Explainer: क्या है Tejas? क्यों है इतना खास; जानें फीचर्स, कीमत और इससे जुड़ी पूरी जानकारी

Tejas क्या है, यह कैसे क्रैश हुआ, इसकी कीमत कितनी है, भारत में कब शामिल किया गया और भारतीय वायुसेना के पास कितने तेजस जेट हैं. साथ ही जानें पहले हुए क्रैश का इतिहास और तेजस की पूरी जानकारी एक ही जगह.

Published by Shivani Singh

दुबई एयरशो में भारत का अत्याधुनिक और स्वदेशी रूप से विकसित हल्का लड़ाकू विमान तेजस क्रैश हो गया, यह घटना लोगों के लिए हैरान कर देने वाली है क्योंकि तेजस की गिनती उन फाइटर जेट में होती है जो भारतीय वायुसेना की रीढ़ बनते हुए देश की रक्षा क्षमता को नई ऊँचाइयों तक ले जा रहा है. यह पूरी तरह “Made in India” तकनीक का प्रतीक है और दुनिया भर में अपनी विश्वसनीयता और ताकत के लिए चर्चा में रहता है. 

क्रैश में पायलट की मौत, जांच के लिए बनाई जा रही है कमिटी

तेजस को उड़ा रहे पायलट की बात करें तो इंडियन एयर फ़ोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक ऑफ़िशियल बयान जारी करके कन्फ़र्म किया कि तेजस एयरक्राफ़्ट के पायलट की एक्सीडेंट में मौत हो गई है. एयर फ़ोर्स ने X पर लिखा, “आज दुबई एयर शो के दौरान एक एरोबैटिक डिस्प्ले के दौरान इंडियन एयर फ़ोर्स का तेजस एयरक्राफ़्ट क्रैश हो गया. एक्सीडेंट में पायलट को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई. इंडियन एयर फ़ोर्स इस कभी न पूरी होने वाली क्षति पर गहरा दुख जताती है और इस मुश्किल समय में दुखी परिवार के साथ मज़बूती से खड़ी है.” एयर फ़ोर्स ने यह भी कहा कि एक्सीडेंट के कारणों की जांच के लिए एक कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी बनाई जा रही है. 

अब आइए जानते हैं तेजस से जुड़ी कुछ अहम बातें 

तेजस क्या है? (Why is Tejas special?)

तेजस भारत में विकसित एक अत्याधुनिक हल्का लड़ाकू विमान (Light Combat Aircraft – LCA) है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और DRDO ने मिलकर बनाया है. यह सिंगल-इंजन, सुपरसोनिक और बेहद फुर्तीला जेट है, जिसे आधुनिक युद्ध परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. तेजस में अत्याधुनिक रडार, ग्लास कॉकपिट, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और सटीक हमला करने की क्षमता है. यह पूरी तरह “Made in India” तकनीक का प्रतीक है और यह भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.  

तेजस क्यों खास है?(Why is Tejas special?)

अब बात बात आती है कि तेजस इतना ख़ास क्यों हैं?  तेजस इसलिए खास है क्योंकि यह भारत में विकसित एक हल्का लेकिन अत्याधुनिक लड़ाकू विमान है, जो अपनी तकनीक और प्रदर्शन क्षमता से दुनिया के कई आधुनिक जेट्स को चुनौती देता है. जेट की खास बात इसकी मार्टिन-बेकर ज़ीरो-ज़ीरो इजेक्शन सीट है, जिसे पायलट को शून्य ऊंचाई और शून्य स्पीड पर भी सुरक्षित रूप से इजेक्ट करने की सुविधा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. जैसे कि टेक-ऑफ, लैंडिंग या लो-लेवल मैनूवर के दौरान. इस सिस्टम में विस्फोटक चार्ज कैनोपी को उड़ाकर पायलट को विमान से दूर धकेलता है और फिर पैराशूट खोलकर सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करता है.

इसकी रेंज लगभग 3,000 किलोमीटर है, यानी यह एक बार में लंबी दूरी तक उड़ान भर सकता है. इसका वेट करीब 6,500 किलोग्राम है और कीमत लगभग 600 करोड़ रुपये के आसपास पड़ती है, जो इसे किफायती और प्रभावी बनाती है. तेजस की सर्विस सिलिंग 16,000 मीटर है और यह 2205 किमी/घंटा की तेज रफ्तार से उड़ सकता है. इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन 8.20 मीटर चौड़ाई और 4.40 मीटर ऊँचाई इसे हवा में बेहद फुर्तीला बनाता है. आधुनिक रडार, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और उच्च maneuverability के कारण तेजस भारत की रक्षा क्षमता को मजबूती देने वाला एक बेहद खास और विश्वस्तरीय विमान है.

तेजस विमान क्रैश कैसे हुआ?(How did the Tejas plane crash?)

दुबई एयरशो में तेजस कैसे क्रैश हुआ इनके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन इससे पहले तेजस विमान के क्रैश (दुर्घटना) का सबसे बड़ा मामला मार्च 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में हुआ था. यहां हम आपको सरल भाषा में बता रहे हैं कि यह दुर्घटना कैसे हुई थी;

यह हादसा तीन-सेवाओं (Army, Navy, Air Force) की एक सैन्य एक्सरसाइज के दौरान हुआ था.

क्रैश के बाद आईएएफ (भारतीय वायुसेना) ने पुष्टि की कि पायलट ने दुर्घटना से पहले सफलतापूर्वक इजैक्शन किया और वह सुरक्षित बच गया. 

Related Post

शुरुआती रिपोर्ट्स में यह संकेत मिला कि इंजन फेल हो गया था.

कुछ अधिकारी बताते हैं कि इंजन सीज़ (engine seizure) का कारण ऑइल पंप में खराबी हो सकती है.

दुर्घटना के बाद वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इनक्वायरी (जांच समिति) बनाई, ताकि असल वजह सुनिश्चित की जा सके.

भारतीय वायुसेना के पास अभी कौन-कौन से 5 एडवांस फाइटर जेट मौजूद हैं? यहां जानें- सारी जानकारी

तेजस क्रैश के बाद पायल की स्थिति

भारत के तेजस लड़ाकू विमान का क्रैश इतिहास वैसे तो बेहद सुरक्षित माना जाता है. लेकिन 2 साल के अंतराल में तेजस दुसरी बार क्रैश हुआ है. 12 मार्च 2024 को राजस्थान के जैसलमेर में, जब एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान तेजस Mk-1 क्रैश हुआ था, लेकिन पायलट ने समय रहते इजैक्शन कर सुरक्षित जान बचा ली, लेकिन दुबई एयरशो के दौरान हुए तेजस क्रैश में पायलट की मौत होने की पुष्टि खुद एयरफ़ोर्स ने की है. भारतीय वायुसेना के पास इस समय लगभग 38 तेजस जेट हैं और इन सभी वर्षों में सिर्फ एक दुर्घटना का रिकॉर्ड होना इसकी विश्वसनीयता और सुरक्षा क्षमता को दर्शाता है.

तेजस कब अस्तित्व में आया?

तेजस को भारतीय वायुसेना में आधिकारिक रूप से 1 जुलाई 2016 को शामिल किया गया था. इसी दिन इसे आईएएफ की 45वीं स्क्वाड्रन “फ्लाइंग डैगर्स” में इंडक्ट किया गया था, जसके बाद भारत स्वदेशी लड़ाकू विमान संचालन करने वाले चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया. तेजस को बनाने की प्रक्रिया इससे कई साल पहले शुरू हो चुका था, लेकिन सुरक्षा मानकों और लड़ाकू क्षमताओं की पुष्टि के बाद इसे औपचारिक रूप से सेना में शामिल किया गया. 

एक तेजस फाइटर जेट की कीमत कितनी होती है?

तेजस की कीमत की बात करें तो हाल ही में भारतीय वायुसेना के लिए Tejas Mk-1A के 97 जेट्स की डील लगभग ₹62,370 करोड़ की हुई है. अगर एक-एक विमान की बात करें, तो HAL और रक्षा मंत्रालय ने इसे लगभग ₹309 करोड़ प्रति लड़ाकू वर्ज़न बताया है.

दुबई एयरशो में हुआ क्रैश निश्चित रूप से चिंताजनक है, खासकर जब इसमें एक बहादुर पायलट ने अपनी जान गंवा दी. लेकिन तेजस की वर्षों की विश्वसनीयता, अत्याधुनिक तकनीक और इसकी सफल उड़ानों का इतिहास यह दिखाता है कि भारत ने एक मजबूत और सक्षम लड़ाकू विमान तैयार किया है. खैर, जांच के नतीजे आने के बाद दुर्घटना के सही कारण स्पष्ट होंगे, जिससे भविष्य में सुरक्षा और भी मजबूत की जा सकेगी.

Tejas Fighter Jet crash Video: दुबई एयरशो के दौरान क्रैश हुआ इंडियन फाइटर जेट ‘तेजस’

Shivani Singh
Published by Shivani Singh

Recent Posts

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025