Delhi Red Fort Blast: क्या फसलें उगाने वाले रसायन से किया गया दिल्ली में ब्लास्ट? जानिए क्या है अमोनियम नाइट्रेट

दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके चल रही जांच में टीम को घटनास्थल से दो तरह के विस्फोटक और जिंदा कारतूस मिले हैं. जिसमें से एक की अमोनियम नाइट्रेट होने की आशंका है. आइये जानते हैं अमोनियम नाइट्रेट कितना घातक है.

Published by Shivani Singh

दिल्ली में हुए कार धमाके ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना में 12 मासूमों की जान चली गई जबकि 24 लोग घायल हैं. दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुई इस घटना के बाद जांच टीम दिन रात एक कर इस घटना की वजह तलाशने में जुटी हुई है. इस बीच जांच कर रही टीम को कई अहम साबुत हाथ लगे हैं. 

घटनास्थल से मिले 2 तरह के विस्फोटक

दरअसल दिल्ली में ब्लास्ट वाली जगह से दो जिंदा कारतूस मिले हैं. आपको बता दें कि यह कारतूस FSL टीम को मिले हैं. अब इसके बाद जांच की जा रही है कि यह कारतूस कहीं घायलों की मदद कर रहे पुलिसकर्मियों के तो नहीं गिरे हैं. यही नहीं दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए बम विस्फोट में एएनएफओ यानी अमोनियम नाइट्रेट ईंधन तेल का इस्तेमाल किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूत्रों ने शुरुआती जाँच रिपोर्ट का हवाला दिया. एएनएफओ को विस्फोटित करने के लिए डेटोनेटर को मैन्युअली ट्रिगर किया गया था. 

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके के बाद दहशत कायम! मेट्रो को लेकर DMRC ने लिया बड़ा फैसला

Related Post

अमोनियम नाइट्रेट क्या है?

अमोनियम नाइट्रेट (NH_4 NO_3) एक सफेद, क्रिस्टलीय रासायनिक यौगिक है जिसका उद्योग जगत में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है. इसका उपयोग उर्वरक और नाइट्रोजन के स्रोत के रूप में किया जाता है. इसलिए, इसका व्यापक रूप से कृषि क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है. अमोनियम नाइट्रेट का उपयोग खनन उद्योग के लिए विस्फोटक बनाने में भी किया जाता है. यह अमोनिया और नाइट्रिक अम्ल की अभिक्रिया से बना एक सिंथेटिक पाउडर है. इसका उत्पादन दुनिया भर के कई देशों में होता है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सस्ता भी है.

अमोनियम नाइट्रेट कितना खतरनाक है?

इस रासायनिक यौगिक का सेना और आतंकवादियों द्वारा भी व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है. 1995 में, अमेरिका के ओक्लाहोमा सिटी में हुए विस्फोटों में इसका इस्तेमाल किया गया था, जिससे इतनी तबाही हुई कि देखने वाले दहल गए. इस घटना में दो टन अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था. इस विस्फोट में 168 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. 2020 में, बेरूत में अमोनियम नाइट्रेट के एक भंडार में भीषण विस्फोट हुआ था. अमोनियम नाइट्रेट की मात्रा लगभग 3,000 टन थी. सैकड़ों लोग मारे गए और कई गंभीर रूप से घायल हुए. सिर्फ़ 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट दो से तीन किलोमीटर के दायरे में तबाही मचा सकता है,

Delhi Blast का क्या है पाकिस्तान कनेक्शन? जैश की लेडी कमांडर डॉक्टर शाहीन शाहिद को लेकर हुआ सनसनीखेज खुलासा

Shivani Singh
Published by Shivani Singh

Recent Posts

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025